इन दिनों करीना कपूर इक्की-दुक्की फिल्मों में नज़र आ रही हैं. आखिरी बार 2018 में‘वीरे दी वेडिंग’ में नज़र आईं थी. आने वाले दिनों में ‘गुड न्यूज़’ और ‘तख्त’ मेंदिखाई पड़ने वाली हैं. कम फिल्मों में नज़र आने के चलते उनके फैन्स उन्हें मिस करनेलगे हैं. लोगों ने उनकी फिल्मों की रिलीज़ से पहले इसका एक तोड़ निकाल लिया है. वोउनके पुराने वीडियोज़ वापस से शेयर कर रहे हैं. पिछले कुछ समय से करीना कपूर का एकपुराना इंटरव्यू इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में करीना अभिषेक बच्चनका जिक्र कर रही हैं. क्या है पूरा माजरा? देखिए इस वीडियो में.