सेहत के इस एपिसोड में डॉक्टर से जानिए कि सुबह ख़ाली पेट शुगर कितनी होनी चाहिए.सुबह ख़ाली पेट होने के बावजूद शुगर हाई क्यों आती है. और, सुबह शुगर लेवल ठीक रहे,इसके लिए क्या करना चाहिए. साथ ही, दो बातें और पता करिए. पहली, क्या है महिलाओं कोहो रहा 'ओज़ेम्पिक वल्वा'? दूसरी, ख़ाली पेट नीम के पत्ते चबाने के फ़ायदे जानते हैं?वीडियो देखें.