राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘थ्री इडियट्स’ जिसमें आमिर खान ने लद्दाख में रहने वालेफुंसुक वांगड़ू का किरदार निभाया था. जिस शख्स से आमिर का किरदार प्रेरित था उनकानाम है सोनम वांगचुक. लद्दाख में रहकर एक खास तरह का स्कूल चलाने वाले वांगचुक कोइस साल का रमन मैग्सेसे अवॉर्ड दिया गया है. इंडिया में सोनम के अलावा मुंबई मेंरहने वाले डॉ. भारत वाटवाणी को भी ये अवॉर्ड मिल रहा है.