हम दो हमारे दो. अक्सर ये लाइन ट्रक के पीछे दिख जाती है. लेकिन अब हम दो हमारे दोकी मांग अब संसद तक पहुंच गई है. संसद का मानसून सत्र चल रहा है. सांसद डॉ. संजीवबालियान ने संसद में जनसंख्या नियंत्रण बिल पेश किया है. क्या है इस बिल में? इसबिल की आवश्यकता क्या है? जानते हैं बिल को तैयार करने वाले मनु गौर से.