BSF का एक जवान पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के इल्जाम में गिरफ्तार हुआ है. आरोपहै कि उसने ISI एजेंट्स को कई बेहद जरूरी जानकारियां लीक की हैं. उत्तर प्रदेश कीऐंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (ATS) ने उसे अरेस्ट किया है. कहा गया कि उसे हनी ट्रैप कियागया था. किसी लड़की ने उससे दोस्ती बनाकर उससे पुलिस अकादमी, पुलिस ट्रेनिंग सेंटरऔर उसकी यूनिट से जुड़ी संवेदनशील जानकारियां हासिल कर लीं. लोग उसकी जाति और धर्मपर सवाल उठा रहे हैं.