मामला है झारखंड के जमशेदपुर जिले का. जिले के मोहलडीहा गांव में चार साल के अनिलकी कुतिया से शादी करवाई गई. वजह, वही जो हमेशा होती है. किसी मूर्खओझा/तांत्रिक/बाबा की सलाह. अनिल बीमार रहता था. उसकी मां सरस्वती सरदार ने डॉक्टरको नहीं दिखाया. झाड़ फूंक वालों के पास ले गईं. उन्होंने कहा, कुतिया से ब्याह दो.बच्चा चंगा हो जाएगा. फिर क्या, तमाशा शुरू. इसमें गांव वाले भी जुट गए.