महेश भट्ट की ‘सारांश’ (1984) से चर्चा में आए अनुपम खेर इतने साल बाद आज न सिर्फहिंदी फिल्मों में बल्कि अंग्रेजी भाषा के हॉलीवुड और इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स में भीबिजी हैं. यहां हम अनुपम खेर की वो इंटरनेशनल फिल्में बता रहे हैं जिनमें अनुपम खेरका दमदार रोल है.