इंग्लिश बॉलर्स का धुआं उड़ा रहे यशस्वी को स्टोक्स की इस हरकत ने भटकाया? वीडियो वायरल
एजबेस्टन में IND vs ENG मैच के दौरान मैदान पर Yashasvi Jaiswal की इंग्लिश कप्तान Ben stokes से नोंकझोंक हो गई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
.webp?width=210)
यशस्वी जायसवाल (Yashasvi jaiswal) इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में कमाल की फॉर्म में हैं. इंडियन ओपनर ने लीड्स टेस्ट में जहां शतक लगाया था, वहीं एजबेस्टन टेस्ट में वो शतक के करीब पहुंचकर चूक गए. हालांकि इस दौरान मैदान पर उनकी इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स (Yashasvi Jaiswal Ben stokes) से नोंकझोंक भी हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
दरअसल, ये वाकया इंडियन इनिंग के 19वें ओवर का है. ये ओवर बेन स्टोक्स डाल रहे थे. ओवर की चौथी बॉल पर यशस्वी ने टेनिस स्टाइल में एक बेहतरीन शॉट के जरिए चौका जड़ दिया. अगली गेंद स्टोक्स ने बैक ऑफ द लेंथ डाली, जिस पर यशस्वी ने सिंगल लिया. हालांकि रन लेने के दौरान इंग्लिश कैप्टन ने इंडियन ओपनर से कुछ कहा, जो वीडियो में साफ सुनाई नहीं दिया.
यशस्वी-स्टोक्स में बहसहालांकि जब स्टोक्स अपनी बॉलिंग रनअप की तरफ लौटने लगे तो यशस्वी ने उनसे कहा,
You don't wanna hear it from me, come on.
यानि
आप मेरी बिल्कुल भी नहीं सुनना चाहोगे, खैर छोड़ो.
स्टोक्स ने ये सुना तो वो पलटे और पूछा,
आपने क्या बोला?
ये बात यहीं खत्म नहीं हुई. स्टोक्स ने एक और बैक ऑफ लेंथ गेंद डाली, जिसे करुण नायर ने डिफेंड कर दिया. इस दौरान स्टोक्स गेंद की तरफ जाने के बजाय जायसवाल की ओर बढ़े और बोले,
क्या कह रहे थे आप?
हालांकि इस बार यशस्वी जायसवाल ने सोचा कि बहस करने का कोई फायदा नहीं है, इसलिए वो चुपचाप दूसरी तरफ चले गए. स्टोक्स ने उनसे फिर कुछ कहा, लेकिन जब इंग्लिश कैप्टन ने देखा कि जायसवाल उनकी बात का जवाब नहीं दे रहे हैं, तो वो भी अपनी बॉलिंग मार्क की तरफ लौट गए.
ये भी पढ़ें: कुलदीप यादव को एजबेस्टन टेस्ट में भी नहीं खिलाने पर गावस्कर भड़के, लेकिन बात गौर करने वाली
स्टोक्स ने लिया विकेटहालांकि स्टोक्स ने इनिंग के 46वें ओवर की पहली बॉल पर यशस्वी जायसवाल को आउट कर दिया. इंग्लैंड के कप्तान स्टोक्स ने शॉर्ट और स्टंप से बाहर जाती हुई बॉल डाली. जायसवाल ने इस पर करारा प्रहार करने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके बैट का किनारा लेकर सीधा कीपर जेमी स्मिथ के हाथों में चली गई. यशस्वी जायसवाल एक और टेस्ट शतक से महज 13 रन दूर रह गए. जायसवाल का विकेट लेते ही स्टोक्स खुशी से उछल पड़े. उनका रिएक्शन देखने लायक था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बात यशस्वी की करें तो इंग्लैंड के खिलाफ उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है. उन्होंने इंग्लिश टीम के खिलाफ सात मुकाबले खेले हैं और सातों मैचों में उन्होंने 50 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं. यशस्वी ने इस मुकाबले में करुण नायर के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए महज 89 बॉल्स पर 80 रनों की पार्टनरशिप की. फिर कप्तान गिल के साथ 66 रन की पार्टनरशिप कर टीम इंडिया को मैच में वापस ला दिया. आउट होने से पहले यशस्वी ने 107 बॉल पर 87 रन बनाए, जिसमें 13 चौके शामिल रहे.
वीडियो: इंग्लैंड टेस्ट के दौरान अंपायर पर क्यों भड़क गए ऋषभ पंत?