कुलदीप यादव को एजबेस्टन टेस्ट में भी नहीं खिलाने पर गावस्कर भड़के, लेकिन बात गौर करने वाली
Edgbaston Test में Jasprit Bumrah प्लेइंग XI का हिस्सा नहीं हैं. इसके बावजूद Kuldeep Yadav को टीम में जगह नहीं मिली है. इसे लेकर दिग्गज Sunil Gavaskar ने हैरानी जताई है.

कुलदीप यादव को बर्मिंघम टेस्ट में भी प्लेइंग XI में जगह नहीं मिल सकी. अब इसे लेकर दिग्गज सुनील गावस्कर ने भी आपत्ति जताई है. वो ये समझ ही नहीं पा रहे हैं कि जसप्रीत बुमराह के नहीं होने के बावजूद कैसे मैनेजमेंट विकेटटेकिंग बॉलर को मौका नहीं दे रहा है. टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने भी जसप्रीत बुमराह को टीम में शामिल नहीं करने से हैरानी जताई है. उनके अनुसार, एक सप्ताह का ब्रेक मिलने के बावजूद उनको टीम में शामिल नहीं करना समझ से परे है.
शास्त्री और गावस्कर ने क्या कहा?शास्त्री ने Sky Sports पर बातचीत के दौरान कहा,
आपके पास दुनिया का बेस्ट फास्ट बॉलर है. 7 दिन के रेस्ट के बावजूद आप उन्हें टीम में शामिल नहीं करते हो. इस पर विश्वास करना समझ से परे है. मैं इससे सहमत नहीं हूं.
गावस्कर को लगता है कि कुलदीप यादव के लिए एजबेस्टन की पिच आदर्श होती. यहां गेंद घूमने की पूरी संभावना होती है. सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर गावस्कर ने कहा,
मैं थोड़ा चकित हूं कि कुलदीप को टीम में शामिल नहीं किया गया. क्योंकि ऐसी पिच पर सभी लोग ये कहते हैं कि टर्न थोड़ी ज्यादा मिलती है.
टॉस के दौरान शुभमन गिल ने बताया कि टीम में तीन बदलाव किए गए हैं. जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर और साई सदुर्शन टीम से बाहर हुए हैं. वहीं, उनकी जगह आकाश दीप, वॉशिंगटन सुंदर और नीतीश रेड्डी बतौर रिप्लेसमेंट आए हैं.
ये भी पढ़ें : ऋषभ पंत की ICC टेस्ट रैंकिंग में सुधार, लेकिन असली जलवा तो बुमराह का है!
गावस्कर ने कई सवाल उठाए?गावस्कर ने भी बुमराह को रेस्ट देने के फैसले पर सवाल उठाया. उनके अनुसार, वो सबसे अटैकिंग बॉलर हैं. आकाश दीप इंग्लिश कंडीशंस में काफी असरदार साबित हो सकते हैं. उनकी ताकत सीधी सीम बॉलिंग से स्विंग करने की है. हालांकि, बाकी बॉलर्स कितने असरदार होंगे वो देखने लायक होगा. गावस्कर ने टीम में बैटिंग को मजबूती देने के लिए और ऑलराउंडर शामिल करने के फैसले की भी आलोचना की. उनके अनुसार, टीम के बैटर्स ने 800 से ज्यादा रन बनाए थे, ऐसे में ऑलराउंडर्स को शामिल करने का फैसला भी समझ नहीं आ रहा.
गावस्कर ने इसे लेकर कहा,
अगर आपके टॉप-ऑर्डर के बैटर उम्मीद के अनुसार रन नहीं बना रहे हों, तो वॉशिंगटन को नंबर 7 और नीतीश को नंबर 8 पर रखने से क्या हो जाएगा. हालांकि, टॉप ऑर्डर बैटर्स ने पहले टेस्ट में अच्छी बैटिंग की थी. उन्होंने 830 रन बनाए थे. उन्होंने दोनों इनिंग मिलाकर 380 नहीं बनाए थे, उन्होंने 830 से ज्यादा रन बनाए थे. ये काफी रन होते हैं. अगर आपको किसी चीज को मजबूत करना था तो वो आपकी बॉलिंग को करना था. बैटिंग को मजबूत करने का कोई मतलब नहीं है.
एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में जीत के साथ इंग्लिश टीम सीरीज में 1-0 की बढ़त बना चुकी है. ऐसे में अगर वो बर्मिंघम टेस्ट में भी जीत जाते हैं तो सीरीज में उनकी बढ़त काफी मजबूत हो जाएगी. टीम इंडिया पहले टेस्ट में डोमिनेट करने के बाद भी हार गई. दूसरे टेस्ट में हार उन्हें सीरीज में वापसी की उम्मीदों पर पानी फेर देगा.
वीडियो: कुलदीप की तारीफ करते हुए ग्रेग चैपल ने क्या वकालत कर दी?