The Lallantop
Advertisement

चैंपियंस ट्रॉफी 2013 के बाद अब तक कितने ICC इवेंट्स में नाकाम हो चुका है भारत?

सेमी-फाइनल और फाइनल से आगे ही नहीं जा रहे.

Advertisement
Img The Lallantop
2013 की Champions Trophy के बाद एक भी ICC इवेंट नहीं जीत पाई है टीम इंडिया (गेटी, एपी फोटो)
pic
सूरज पांडेय
24 जून 2021 (Updated: 24 जून 2021, 11:08 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को अपना पहला चैंपियन मिल चुका है. साउथैम्प्टन में खेले गए WTC के पहले फाइनल में न्यूज़ीलैंड ने भारत को आठ विकेट से हराया. मैच के दो दिन पूरी तरह से बारिश से बर्बाद होने के बाद भी कीवी टीम ने बेहद आसानी से इसे अपने नाम किया. इसके साथ ही केन विलियमसन की टीम ने लगातार दो ICC वर्ल्ड कप फाइनल्स की हार का गम भी थोड़ा कम किया. लेकिन न्यूज़ीलैंड की इस जीत ने भारतीय क्रिकेट प्रेमियों का इंतजार और बढ़ा दिया. मालूम हो कि साल 2013 में भारत ने अपना आखिरी ICC टूर्नामेंट जीता था. 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी के बाद टीम इंडिया के हाथ एक भी ICC इवेंट नहीं आया है. चलिए आपको बताते हैं कि साल 2013 में धोनी की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद से भारतीय टीम ने ICC इवेंट्स में कैसा प्रदर्शन किया है. # 2014 T20 वर्ल्ड कप 2014 के T20 वर्ल्ड कप में भारत ने अच्छी शुरुआत की थी. टीम ने इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारा. टीम ने इस दौरान पाकिस्तान, वेस्ट इंडीज़, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका जैसी टीमों को परास्त किया. लेकिन टीम फाइनल में जाकर हार गई. श्रीलंका के खिलाफ हुए इस फाइनल में पहले बैटिंग करते हुए भारत की टीम चार विकेट खोकर 130 रन ही बना पाई. जवाब में श्रीलंका ने 13 गेंदें बाकी रहते ही मैच को छह विकेट से जीत लिया. विकेटकीपर कुमार संगकारा ने 35 गेंदों पर 52 रन बनाए. # 2015 वर्ल्ड कप इसके बाद आया 2015 का वनडे वर्ल्ड कप. भारत ने इस बार भी बेहतरीन शुरुआत की. टीम ने पहले ही मैच में पाकिस्तान को 76 रन से पीट दिया. पूल बी में रखी गई टीम इंडिया ने अपने छहों लीग मैच जीत लिए. फिर बारी आई नॉकआउट्स की. भारत ने क्वॉर्टर-फाइनल में बांग्लादेश को 109 रन से कूट दिया. लेकिन इस बार टीम फाइनल तक नहीं जा पाई. सेमी-फाइनल में उन्हें ऑस्ट्रेलिया ने 95 रन से हरा दिया. पहले बैटिंग करते ऑस्ट्रेलिया ने 328 रन बनाए. जवाब में भारतीय टीम 233 पर ही सिमट गई. # 2016 T20 वर्ल्ड कप इस टूर्नामेंट को कौन भूल सकता है. पहला मैच हारने के बाद टीम इंडिया ने विराट कोहली की बैटिंग के दम पर सेमी-फाइनल तक का सफर तय किया. सेमी-फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को अपने आखिरी ग्रुप स्टेज मैच में ऑस्ट्रेलिया को हर हाल में हराना था. कंगारुओं ने पहले बैटिंग करते हुए 160 रन बनाए. जवाब में कोहली ने सिर्फ 51 गेंदों पर 82 रन बनाकर पांच गेंदें बाकी रहते ही भारत को छह विकेट से जीत दिला दी. इसके बाद हुआ सेमी-फाइनल. कोहली ने सिर्फ 47 गेदों पर 87 रन मारे. भारत ने 20 ओवर्स में दो विकेट खोकर 192 रन बनाए. जवाब में वेस्ट इंडीज़ ने सिर्फ तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. लेंडल सिमंस ने 51 गेंदों पर 82 रन की पारी खेली. # 2017 चैंपियंस ट्रॉफी कोहली की कप्तानी में टीम का पहला ICC इवेंट. पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका को पीटकर टीम पहुंची सेमी-फाइनल में. यहां 59 गेंदें बाकी रहते बांग्लादेश को नौ विकेट से धो दिया. बांग्लादेश ने पहले बैटिंग करते हुए 264 रन बनाए. जवाब में रोहित शर्मा ने 123 रन की नाबाद पारी खेली. और भारत ने मैच अपने नाम कर लिया. फिर आया फाइनल. पहले बैटिंग कर पाकिस्तान ने 338 रन बना डाले. जवाब में भारतीय टीम 158 पर ही सिमट गई. पाकिस्तान ने मैच को 180 रन से जीता. यह किसी भी ICC वनडे टूर्नामेंट के फाइनल में मिली सबसे बड़ी जीत थी. # 2019 वर्ल्ड कप इसके बाद आया 2019 का वनडे वर्ल्ड कप. टीम इंडिया ने ग्रुप स्टेज में धमाल मचा दिया. अपने नौ में से सात मैच जीतते हुए भारत ने पॉइंट्स टेबल टॉप की. इस दौरान टीम को सिर्फ इंग्लैंड से मात मिली. जबकि न्यूज़ीलैंड के खिलाफ हुआ उनका ग्रुप मैच बिना एक भी गेंद फेंके रद्द हो गया. इसके बाद आया सेमी-फाइनल. बारिश के चलते रिजर्व डे तक खिंचे इस मैच में भारत हार गया. न्यूज़ीलैंड ने पहले बैटिंग कर 239 रन बनाए. जवाब में पूरे टूर्नामेंट में धमाकेदार बैटिंग करने वाली टीम इंडिया 221 रन ही बटोर पाई. भारत के लिए रविंद्र जडेजा ने 59 गेंदों पर 77 रन बनाए.

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement