सोशल लिस्ट में आज बात समय रैना की, कॉमेडियन Samay Raina की एक क्लिप सोशल मीडियापर वायरल रही. इस वीडियो में वो दिवाली पर पटाखों को लेकर की टिप्पणी कर रहे थे. इस26 सेकंड की क्लिप में समय ने कहा, “जो करना है करो,” और नई पीढ़ी पर तंज कसा.ट्विटर, इंस्टाग्राम, और रेडिट पर इसे जमकर शेयर किया गया. कईयों ने इसे "Realinfluencer talk" कहकर सराहा, तो कुछ ने इसे गैरजिम्मेदाराना बताया, खासकरदिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण के मद्देनज़र.