The Lallantop
Advertisement

World Cup 2023 तो हाथ से गया, अंग्रेजों की असली 'बेइज्जती' तो अब होने वाली है!

World Cup 2023 की लीग स्टेज में 6 मैच खेल लेने के बाद इंग्लैंड ना सिर्फ वर्ल्ड कप सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुका है. बल्कि, टीम के ऊपर champions trophy 2025 से भी बाहर होने के खतरा मंडरा रहा है.

Advertisement
England cricket team, world cup, champions trophy
इंग्लैंड पर चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने का खतरा (PTI)
pic
रविराज भारद्वाज
30 अक्तूबर 2023 (Updated: 30 अक्तूबर 2023, 08:50 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England cricket team). पिछले ODI वर्ल्ड कप की चैंपियन टीम. वर्ल्ड कप 2023 (World cup 2023) में डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर उतरी इंग्लिश टीम  को टूर्नामेंट की फेवरेट टीम माना जा रहा था. टीम में कई धुरंधर प्लेयर्स को देखकर ऐसा लगता था कि वर्ल्ड कप में किसी भी टीम को इसे हराना आसान नहीं रहने वाला. लेकिन लीग स्टेज में 6 मैच खेल लेने के बाद हाल ये है कि इंग्लैंड ना सिर्फ वर्ल्ड कप सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी है. बल्कि, टीम के ऊपर चैंपियन्‍स ट्रॉफी 2025 (Champions trophy) से भी बाहर होने के खतरा मंडरा रहा है.

दरअसल ESPNCricinfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक, चैंपियंस ट्रॉफी की नियम में अब बदलाव किया गया है. नए नियम के मुताबिक इस वर्ल्ड कप के दौरान लीग स्टेज की टॉप-7 टीम्स को सीधे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जगह मिलेगी. जबकि टूर्नामेंट में आठवीं टीम होस्ट नेशन पाकिस्तान की होगी. रिपोर्ट के मुताबिक, ICC ने साल 2021 में हुई मीटिंग के दौरान चैंपियंस ट्रॉफी की क्वालिफिकेशन प्रोसेस तय की थी.

इंग्लैंड का पॉइंट्स टेबल में बुरा हाल

इंग्लैंड की टीम फिलहाल प्वाइंट्स टेबल में 10वें यानी आखिरी नंबर पर है. टीम छह में से अपने पांच मुकाबले हार चुकी है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जगह पक्की करने के लिए टीम को बाकी बचे तीन में से कम से कम दो मुकाबले जीतने ही होंगे. इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया, नीदरलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ अपने तीन मुकाबले खेलने है. ऐसे में उनके लिए ऐसा कर पाना आसान नहीं रहने वाला है.

भारत के खिलाफ मैच के बाद जब जॉस बटलर से इस नए नियम को लेकर सवाल किया गया तो इंग्लिश कैप्टन ने कहा,

‘हम इस नए नियम से अवगत हैं, लेकिन हमें अभी कई सारे मैच खेलने हैं.’

ये भी पढ़ें: 'इस ग़लती में मैं भी शामिल...' रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ़ जीत के बाद क्या कहा?

शाकिब अल हसन का बड़ा बयान

दरअसल ये नया नियम तब चर्चा में आया था जब बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने नीदरलैंड्स के खिलाफ मिली हार के बाद इसका जिक्र किया. उन्होंने कहा,

‘’अब हमारी टीम सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने के लिए नहीं सोच रही है. लेकिन टीम टॉप-8 में फिनिश करने पर ध्यान देगी, ताकि हम चैंपियंस ट्रॉफी खेल सके.''

वेस्टइंडीज-जिम्बाब्वे बाहर

नए क्वालिफिकेशन नियम के चलते वेस्टइंडीज, जिम्बाब्वे और आयरलैंड की टीम्स पहले ही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गई हैं. क्योंकि ये टीम्स वर्ल्ड कप 2025 के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई थीं. ICC की तरफ से नियम में बदलाव का ये फैसला कई क्रिकेट बोर्ड के लिए हैरानी भरा है. ESPNCricinfo से बात करते हुए कुछ क्रिकेट बोर्ड के सदस्यों ने कहा कि वो  चैंपियंस ट्रॉफी क्वालिफिकेशन के नए नियम के बारे में नहीं जानते थे.

वहीं रिपोर्ट में बताया गया कि पाकिस्तान में होने वाली 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी और भारत में होने वाली 2029 की चैंपियंस ट्रॉफी में कुल 8 टीम्स होंगी. इन्हें 4-4 टीम्स के दो ग्रुप में बांटा जाएगा. इस टूर्नामेंट के दौरान फाइनल को मिलाकर कुल 15 मुकाबले खेले जाएंगे.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement