The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Wimbledon player Jodie Burrage comes to aid of fainting ballboy with candy

मैदान पर बेसुध हो गया बॉल बॉय, खिलाड़ी ने मैच छोड़ बचाई जान!

ग्रेट ब्रिटेन की महिला टेनिस स्टार जॉडी बुरेच ने विंबलडन के दौरान मैदान पर मौजूद एक बॉल बॉय की जान बचाई.

Advertisement
Jodie Burrage. Photo: AP
जॉडी बुरेच. फोटो: AP
pic
विपिन
28 जून 2022 (Updated: 29 जून 2022, 02:08 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ग्रेट ब्रिटेन की महिला टेनिस स्टार जॉडी बुरेच ने विंबलडन के दौरान मैदान पर मौजूद एक बॉल बॉय की जान बचाई. प्रोफेशनल टेनिस स्टार जॉडी यूक्रेन की खिलाड़ी लेसिया सुरेंको के खिलाफ़ मैदान पर मुकाबला खेल रही थीं. इसी दौरान वहां मौजूद एक बॉल बॉय बेसुध हो गया. मैदान पर इस हादसे को देख उन्होंने तुरंत सतर्कता दिखाई और उस बॉल बॉय को उपचार दिया.

विंबलडन 2022 में सोमवार को खेले गए उनके मुकाबले के दौरान उन्होंने जैसे ही देखा कि एक बॉल बॉय बेसुध हो रहा है. उन्होंने तुरंत जाकर उस बॉल बॉय का हालचाल लिया. सबसे पहले उन्होंने उस बच्चे को स्पोर्ट्स ड्रिंक दिया, इसके बाद तुरंत उसे न्यूट्रिशन जेल दिया. इसके बाद एक दर्शक ने उन्हें एक कैंडी का बैग दिया जिससे वो बच्चा बेहतर हो सका.

इस घटना के बाद बुरेच ने कहा,

'मैंने उसे कुछ शुगर, गेटोरेड और जेल देने की कोशिश की. हालांकि जैल उसके लिए बहुत अच्छी चीज़ नहीं थी. फिर हमें दर्शकों में से किसी के पास पर्सी पिग(कैंडी) मिल गई. जिसे लेने के बाद उसे थोड़ा बेहतर महसूस हुआ.'

इस घटना की वजह से मैच लगभग 10 मिनट तक रुका रहा. जब उस लड़के को मदद मिली. तब जाकर मैच फिर से शुरू किया जा सका. उन्होंने कहा,

'उम्मीद है वो अब बेहतर महसूस कर रहा होगा.'

जॉडी ने बताया कि जैसे ही उन्होंने इस लड़के को परेशान देखा तो उनके दिमाग में उसकी मदद करने का विचार आया. जॉडी बुरेच ने कहा,

'मैंने सिर्फ वो ही किया जो कोई भी करता. वो अच्छी स्थिति में नहीं था. मैं उस वक्त जितनी ज़्यादा हो सके सिर्फ उसकी मदद करना चाहती थी.'

मैच के बाद उन्होंने ये बताया कि उन्हें भी पर्सी पिग(कैंडी) बहुत पसंद हैं. उन्होंने कहा,

'मुझे लगा कि इस बच्चे को शुगर चाहिए. उसे जैल पसंद नहीं आया. मैंने महसूस किया कि इस बच्चे को कुछ और चाहिए. उस दौरान कोई बगल से चिल्लाया, 'अगर शुगर चाहिए तो यहां से ले सकते हो.' और वो पर्सी पिग का पैकेट था.'

इस घटना से अलग अगर मैच की बात करें तो जॉडी के लिए ये दिन अच्छा नहीं रहा. 23 साल की स्टार यूक्रेन की लेसिया सुरेंको से 6-2, 6-3 से टूर्नामेंट के पहले ही दिन हार गईं.

जॉडी बुरेच ने पिछले साल ही विंबलडन में अपना डेब्यू किया था, तब भी वो पहले ही राउंड में हारकर बाहर हो गईं थीं. हालांकि इस सीज़न उन्हें एक और मौका मिलेगा. जॉडी इस बार विमेन्स डबल्स में भी हिस्सा ले रही हैं. इस हफ्ते के आखिर में वो एडन सिल्वा के साथ अपना पहला डबल्स मुकाबला खेलेंगी.  

Advertisement