The Lallantop
Advertisement

यशस्वी को लगा आउट ना हो जाएं लेकिन भारत को ही पांच रन मिल गए!

इंग्लैंड के गेंदबाज ही नहीं बल्कि उनके फील्डर्स की गलतियों का भी भारत को फायदा हुआ. भारत को दूसरे सेशन में पेनल्टी के पांच रन मिले.

Advertisement
Ben stokes, india vs england
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स की गेंद पर भारत को मिले पेनल्टी के रन. (Photo-PTI)
pic
रिया कसाना
20 जून 2025 (Updated: 21 जून 2025, 07:39 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

लीड्स टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड की टीम बैकफुट पर नजर आई. भारत के युवा बल्लेबाजों ने इंग्लिश गेंदबाजों की कड़ी परीक्षा ली. दूसरे सेशन तक भारतीय टीम मजबूत स्थिति में थी. लेकिन बेन स्टोक्स की टेंशन बढ़ाने के लिए ये काफी नहीं था. दूसरे सेशन के आखिरी ओवर में इंग्लैंड की एक चूक के चलते टीम इंडिया को पांच पेनल्टी रन मिल गए. क्या था ये पूरा माजरा? आइए बताते हैं.

मैदान पर रखे हेलमेट से टकराई गेंद

मैच के 51वें ओवर में गेंदबाजी की कमान खुद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने संभाली. इस ओवर में यशस्वी जायसवाल के बल्ले का किनारा लगा और गेंद स्लिप में खड़े हैरी ब्रूक की ओर गई. ब्रूक कैच नहीं पकड़ पाए और गेंद फिसलकर विकेटकीपर जैमी स्मिथ के पीछे मैदान पर रखे प्रोटेक्टिव हेलमेट से टकरा गई. जायसवाल को एक पल को लगा कि कहीं वो आउट तो नहीं हो गए, लेकिन हुआ इसका ठीक उलटा.

क्या कहता है नियम?

इस घटना के बाद ऑन-फील्ड अंपायर्स क्रिस ग्राफेने और पॉल राइफल ने आपस में बातचीत की. उन्होंने जांचा कि क्या बल्लेबाजों ने इस दौरान रन दौड़ा था. ऐसा नहीं था. इसके बावजूद भारत को सीधे पांच रन मिल गए. इंग्लिश खिलाड़ी, खासकर जो रूट, इस फैसले से हैरान नजर आए.

असल में MCC के नियम 28.3.3 के मुताबिक, अगर गेंद बल्लेबाज द्वारा खेली गई हो और वह मैदान पर रखे किसी हेलमेट से टकरा जाए, तो उसे डेड बॉल माना जाएगा और बल्लेबाजी करने वाली टीम को पांच पेनल्टी रन दिए जाएंगे.

मैच का हाल

भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट के नुकसान पर 359 रन बना लिए थे. ओपनर यशस्वी जायसवाल और कप्तान शुभमन गिल ने शानदार शतक जमाया, जबकि पंत अर्धशतक बनाकर नाबाद रहे.  जायसवाल ने 144 गेंदों में 16 चौकों और एक छक्के की मदद से अपना पांचवां टेस्ट शतक पूरा किया. खास बात ये रही कि इंग्लैंड लायंस के खिलाफ इंडिया ए के लिए खेलते हुए उन्होंने जो गलतियां की थीं, इस पारी में उन्हें दोहराया नहीं.

हालांकि जायसवाल चाय के बाद ज्यादा देर टिक नहीं सके. तीसरे सेशन के दूसरे ओवर में बेन स्टोक्स ने उन्हें बोल्ड कर दिया. 52वें ओवर की तीसरी गेंद पर जायसवाल ड्राइव खेलने की कोशिश में 101 रन पर आउट हो गए.

वीडियो: कहानी 2002 के Leeds टेस्ट की, सचिन-द्रविड़-गांगुली की तिकड़ी ने इंग्लिश गेंदबाजों को खूब परेशान किया था

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement