दी सिनेमा शो के आज के एपिसोड में हम बात करेंगे जेम्स बॉन्ड फ्रैंचाइज़ की अगलीफिल्म की. गलवान वैली फिल्म में सलमान खान का लुक और फिज़िक कैसा रहेगा, ये भीबताएंगे. साथ ही अल्लू अर्जुन और एटली की धांसू एक्शन फिल्म की शूटिंग का अपडेट भीदेंगे. क्या है सिनेमा जगत से जुड़ी अपडेट्स, जानने के लिए देखें दी सिनेमा शो कीये एपिसोड.