RCB को नचा गया 19 साल का मिस्ट्री स्पिनर सुयश शर्मा, कैप्टन-कोच ने तारीफ में क्या कहा?
20 लाख में खरीदा था. पहले ही मैच में सुयश ने तीन विकेट चटकाए.

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को 81 रन से हराया. ईडन गार्डन्स पर खेले गए इस मुकाबले में इंडियन क्रिकेट को एक नया टैलेंट मिला. नाम है सुयश शर्मा. पेशे से लेग स्पिनर. 19 साल के इस लड़के के बारे में आपने शायद ही सुना हो. इस लड़के ने अब तक एक भी प्रोफेशनल मैच नहीं खेला था. और IPL में डेब्यू करते ही इसने गदर काट दिया.
सुयश को 20 लाख रुपये में खरीदा गया था. दिल्ली से आने वाले सुयश ने अब तक कोई भी कॉम्पिटेटिव मैच नहीं खेला था. सुयश के बारे में कोलकाता नाइट राइडर्स के कोच चंद्रकांत पंडित ने कहा -
हमने उसे ट्रायल मैच में देखा था. वो एयर में बहुत क्विक हैं. उन्हें पिक करना बहुत मुश्किल है. उनके पास अभी अनुभव की कमी है. पर उन्होंने फाइटिंग स्पिरिट दिखाई.
कोलकाता नाइट राइडर्स के कैप्टन नीतीश राणा ने मैच के बाद सुयश पर कहा -
सुयश अपना पहला मैच खेल रहा था. उसने इन बल्लेबाज़ों के खिलाफ शानदार बॉलिंग की. अभी तक तो हम लोग भी उसे पहचान नहीं सके हैं. वो अपने आपको बैक करता है. हमारा हमेशा से प्लान था कि अगर हमें तीसरा स्पिनर खिलाना होगा, तो हम उसे टीम में शामिल करेंगे. वो अगल ही कैरेक्टर है. बहुत फनी है. अपने आप को बहुत बैक करता है. मेरी मुलाकात उससे केकेआर के कैंप में हुई. आज पिच सूखी हुई थी और उनको शामिल करने से हमे फायदा मिला.
शार्दुल ठाकुर को उनकी शानदार बैटिंग के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. शार्दुल ने भी इस युवा स्पिनर की तारीफ की. साथ ही सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती पर भी कुछ कहा. शार्दुल ने बताया -
#डेब्यू पर ही बनाया रिकॉर्डसुयश ने शानदार बॉलिंग की. हम सुनील (नरेन) और वरूण (चक्रवर्ती) के क्वालिटी के बारे में जानते ही हैं. वो इंजॉय करते हैं, विकेट्स लेते हैं. ये एक परफेक्ट दिन था.
19 साल के इस लड़के ने चार ओवर में 30 रन देकर तीन विकेट चटकाए. सुयश ने अनुज रावत, दिनेश कार्तिक और कर्ण शर्मा को आउट किया. इसके साथ ही वो सिर्फ दूसरे ऐसे बॉलर बन गए, जिसने IPL में T20 डेब्यू किया हो और तीन विकेट झटक लिया हो. इससे पहले ये कारनामा 2009 में अमित सिंह ने किया था. अमित ने 5 मई 2009 को किंग्स XI पंजाब के खिलाफ डेब्यू कर तीन विकेट झटके थे.
#कोलकाता ने रचा स्पिन का जालकोलकाता के 205 रन के टार्गेट को चेज़ करने उतरी बैंगलोर की पारी के नौ विकेट स्पिनर्स ने लिए. ऐसा पहली बार हुआ है कि IPL की किसी एक पारी में नौ विकेट स्पिनर्स के खाते में गए हो.
#मैच में क्या हुआ?मैच का ज़िक्र करें, तो इस मुकाबले में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. शुरूआत में ये फैसला, आरसीबी के पक्ष में जाता हुआ भी लगा. कोलकाता की टीम ने 50 रन के अंदर तीन विकेट गंवा दिए. एक छोर पर सिर्फ रहमनुल्लाह गुरबाज़ खड़े रहे. लेकिन जब 44 गेंदों में 57 रन की पारी खेल गुरबाज़ लौट गए, तब कोलकाता की पारी लड़खड़ा गई. क्योंकि आंद्रे रसल भी शून्य पर पविलियन लौट गए.
कोलकाता का ये हाल देख एक पल को लगा कि टीम शायद 20 ओवर भी बल्लेबाजी ना कर पाए. लेकिन तभी मैदान पर रिंकू सिंह और शॉर्दुल ठाकुर का तूफान आया. दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर शतकीय साझेदारी की. शॉर्दुल ने 29 गेंदों में 68 और रिंकु सिंह ने 33 गेंदों में 46 रन की पारी खेलकर टीम के स्कोर को 204 पर पहुंचा दिया.
जवाब में, विराट कोहली और फाफ डु प्लेसी ने अपनी टीम को शानदार शुरुआत दिलाई. लेकिन जैसे ही सुनील नरेन ने विराट कोहली की विकेट निकाली, RCB की टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई. RCB 17.4 ओवर में 123 रन बनाकर ऑल-आउट हो गई.
वीडियो: प्रभसिमरन सिंह ने जब 161 रन जड़कर तूफान ला दिया था!