पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का वो क़िस्सा, जब टीम ने अपने ही कप्तान को जमकर सुनाया होगा!
जब सलीम मलिक पर भारी पड़ी उनकी 'होशियारी'.
पाकिस्तान क्रिकेट. बैटिंग, बोलिंग, फील्डिंग, मैच फिक्सिंग, मैच में अजीब फैसले और मीम मैटेरियल. ऐसी चीज़ों के लिए पाकिस्तान का काफी लम्बे समय से मज़ाक बनता आ रहा है. आए दिन पाकिस्तान क्रिकेट के पूर्व और मौजूदा खिलाड़ियों के फैसले और स्टेटमेंट्स की वजह से उनका मज़ाक बनता ही रहता है. लोग हाल में मिकी आर्थर के पाकिस्तानी टीम का ऑनलाइन कोच बनने का मज़ाक बना ही रहे हैं. सवाल किए जा रहे हैं कि क्रिकेट में ऑनलाइन कोचिंग कैसे होगी? आर्थर किस माध्यम से पाकिस्तानी क्रिकेटर्स को कोच करेंगे. लेकिन ऐसी हरकतों से पाकिस्तान क्रिकेट की दोस्ती कोई नई नहीं है. यहां पहले भी ऐसे अतरंगी काम हो चुके हैं.