The Lallantop
Advertisement

जब अश्विन को ट्रोल करना साउथ अफ़्रीकन 'मैच फिक्सर' को भारी पड़ा!

हर्शल गिब्स नहीं भूलेंगे अश्विन का वो जवाब.

Advertisement
Ashwin lashed out at Herschelle Gibbs over twitter comment
अश्विन (फोटो - Getty)
23 फ़रवरी 2023 (Updated: 23 फ़रवरी 2023, 14:01 IST)
Updated: 23 फ़रवरी 2023 14:01 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

क्रिकेट. बेट और बॉल वाले इस गेम में कई रिकॉर्ड हैं. कुछ बल्ले से बने हैं, तो कुछ गेंद से. लेकिन अभी हम सिर्फ बल्ले से बने रिकॉर्ड्स के बारे में बात करेंगे. क्योंकि हमारा क़िस्सा भी एक बल्लेबाज का है. उस बल्लेबाज का, जो मैदान पर आते ही तोड़-फोड़ मचा देता था. जिसकी ओपनिंग ऐसी ताबड़तोड़ थी कि विरोधी गेंदबाज समझ नहीं पाते थे कि गेंद किधर फेंकें.

और जिसने सबसे पहले इंटरनेशनल क्रिकेट में एक ओवर में छह छक्के लगाए थे. वो भी साल 2007 वाले वर्ल्ड कप जैसे बड़े इवेंट में. अब तक आप समझ गए होंगे, कि हम किस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं. नहीं समझे, तो जान लीजिए कि ये बल्लेबाज हर्शल गिब्स हैं. साउथ अफ्रीकन बल्लेबाज हर्शल का करियर कमाल का रहा.

हालांकि, इस बीच वो कई कॉन्ट्रोवर्सीज का शिकार भी हुए. उन पर मैच-फिक्सिंग के आरोप भी लगे, जोकि अंत में उन्होंने कबूले भी. और ऐसा करने का कारण भी बताया. लेकिन हम उस तरफ ना जाते हुए आपको एक दूसरा क़िस्सा सुनाएंगे. जब हर्शल को एक इंडियन बोलर की ट्रोलिंग भारी पड़ गई.

तो चलिए इसको शुरू करते हैं. ये बात साल 2018 की है. आर.अश्विन ने ट्विटर पर जूतों को लेकर एक पोस्ट डाली थी. वो उसमें एक ब्रांड के जूतों की तारीफ कर रहे थे. और कह रहे थे कि वो मैदान में इन जूतों को दिखाने का इंतजार नहीं कर पा रहे. इस ट्वीट को देख हर्शल ने रिप्लाई किया. और लिखा,

‘उम्मीद करता हूं कि अब आप थोड़ा और तेज दौड़ पाएंगे अश्विन.’

हर्शल का ये ट्वीट पढ़ अश्विन को गुस्सा आ गया. और उन्होंने जवाब देते हुए लिखा,

‘बिल्कुल, लेकिन आपके जितना तेज नहीं, दोस्त. दुर्भाग्य से मैं आपके जितना भाग्यवान नहीं हूं. लेकिन मैं इतना भाग्यवान हूं कि मुझे कमाल का नैतिक दिमाग मिला हुआ है कि मैं उस गेम को फिक्स ना करूं जो मेरी रोजी-रोटी चलाता है.’ 

ये जवाब सुन हर्शल समझ गए कि अश्विन गुस्सा हो गए हैं. और उन्होंने मामले के बढ़ने से पहले ही वहां से खिसकना बेहतर समझा. और जवाब देते हुए लिखा,

‘मैं देख पा रहा हूं कि आप मज़ाक नहीं सह सकते. खैर, तेजी से आगे बढ़ रहा.’

हर्शल और अश्विन के बीच ट्विटर पर हुए इस विवाद पर सबने अपनी राय रखी थी. जैसा कि ट्विटर पर हमेशा ही होता है. लेकिन मैच-फिक्सिंग की बड़ी गलती से अलग हर्शल के और भी कई क़िस्से-कहानियां फेमस हैं. जैसा एक बार उन्होंने अपने साथी खिलाड़ी को बड़ा तोहफा दिया था. हर्शल, जेपी डुमिनी के 15वें जन्मदिन पर उनको सरप्राइज करने पहुंच गए थे.

ये क़िस्सा जेपी डुमिनी ने The Super Over Podcast में सुनाया था. इस बारे में बताते हुए डुमिनी बोले,

‘गिब्स मेरे बचपन के हीरो थे. मैं बहुत खुशकिस्मत था. मैंने अपना 15वां जन्मदिन मनाया, तब मैं जूनियर था. और मेरे पापा मेरे जन्मदिन से पहले एक रेस्तरां के बाहर गिब्स से मिले थे. और मेरे पापा ने उनसे पूछा, ‘सुनो, जेपी का बर्थडे है. क्या आप उसको सरप्राइज करने हमारे घर आओगे? और मुझे नहीं पता कि उन्होंने क्या सोचकर हां कहा. तो हां, वो मेरे जन्मदिन पर मेरे घर आए.’

इस सरप्राइज पर डुमिनी आगे बोले,

‘दरवाजे को किसी ने खटखटाया था. और मेरे पापा ने कहा, जाओ खोलो. और दरवाजे के पास हर्शल गिब्स खड़े थे, साउथ अफ्रीकन शर्ट के साथ. मेरे पास शब्द नहीं थे.’

इसके अलावा एक बार गिब्स, डुमिनी के साथ उनके स्कूल भी गए थे. इस बारे में भी डुमिनी ने बताया और कहा,

‘हमारे स्कूल में एक फंक्शन था. हमारा स्कूल यूके दौरे के लिए पैसे इकट्ठे कर रहा था. और वो मेरे साथ मेरे गेस्ट बनकर गए. तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि मैं उस समय कितना पॉपुलर था.’

हर्शल गिब्स से जुड़े ये क़िस्से हमने आपको उनके जन्मदिन पर सुनाए है. हर्शल ने 90 टेस्ट मैच में 6167 रन, 248 वनडे मैच में 8094 रन और 23 T20I मैच में 400 रन बनाए हैं.

वीडियो: आकाश चोपड़ा और वेंकटेश प्रसाद की लड़ाई में अब क्या हुआ?

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement