अश्विन के इतने वीडियो देखे, कि मेरी पत्नी मुझसे नाराज़ हो गई!
कंगारुओं को कैसे-कैसे परेशान करेंगे अश्विन अन्ना.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज़ का दूसरा मुकाबला दिल्ली में खेला जाएगा. शुक्रवार, 17 फरवरी से शुरू होने वाले इस मुकाबले को लेकर दोनों टीम्स तैयारियों में जुटी हुई है. अरुण जेटली स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले में एक बार फिर स्पिनर्स पर नजरें टिकी होंगी. और इस मुकाबले के शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलियन स्पिनर नाथन लॉयन (Nathan Lyon) ने दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को लेकर बड़ा खुलासा किया है.
नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में अश्विन ने कमाल की गेंदबाजी की थी. पहली पारी में उन्होंने तीन, जबकि दूसरी पारी में पांच विकेट हासिल किए थे. और अब ऑस्ट्रेलियन टीम सीरीज में वापसी के लिए लॉयन से भी इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद करेगी. दूसरे टेस्ट से पहले लॉयन ने बताया है कि उन्होंने अश्विन को देखकर काफी कुछ सीखा है.
ऑस्ट्रेलियन ऑफ स्पिनर के मुताबिक, उन्होंने अपने घर पर बैठकर कई मौकों पर अश्विन की फुटेज देखी है. उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स से कहा,
'मैं अश्विन के खिलाफ खुद को लेकर कुछ नहीं कहने जा रहा. मुझे लगता है कि अश्विन ने अभी तक जिस तरीके का काम किया है, वो काफी सराहनीय है और उनके रिकॉर्ड भी इसकी गवाही देते हैं. ईमानदारी से कहूं, तो मैं अश्विन से बिल्कुल ही अलग गेंदबाज हूं. अब क्या मैंने यहां आने से पहले अश्विन की कोई फुटेज देखी थी? जी हां. बिल्कुल सौ फीसदी.’
लॉयन ने आगे खुलासा करते हुए कहा, कि उन्होंने अश्विन की इतनी ज्यादा फुटेज देखी कि उनकी पत्नी गुस्सा हो गई थी. उन्होंने कहा,
‘मैंने अपने घर में लैपटॉप के सामने बैठकर काफी समय उनकी बोलिंग देखी, जिसकी वजह से मेरी वाइफ गुस्सा भी हो गई थी. हालांकि इस खेल की सबसे अच्छी बात यह है कि हम इससे लगातार कुछ ना कुछ जरूर सीखते रहते हैं. आप अपने विरोधियों को देखते हुए आगे बढ़ने और बेहतर होने की कोशिश कर रहे हैं और यह सबसे बड़ी सीख है.'
साथ ही लॉयन ने कहा कि अश्विन से उनकी काफी बातचीत होती है. और वो अश्विन से काफी कुछ सीखते भी हैं. उन्होंने कहा,
‘हमारे बीच काफी बातचीत होती है. मैंने उनसे काफी कुछ सीखा है. सिर्फ भारत में ही नहीं. बल्कि ऑस्ट्रेलिया में भी मैंने अश्विन से बात की. और उन्होंने मुझे कई चीजों के बारे में बताया. कुछ ऐसी चीजें हैं जो अश्विन कर सकते हैं. और मुझे भी वो चीजें सीखनी है. इसलिए मुझे लगता है कि मैं अब भी बेहतर हो सकता हूं.’
अब देखना होगा कि लॉयन दूसरे टेस्ट में अश्विन से सीखी हुई चीजें दिखा पाते हैं, या नहीं.
वीडियो: रवि अश्विन ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए बताया, कौन करेगा ऋषभ पंत की भरपाई