The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Wasim Jaffer announces his retirement from all formats of cricket

सबसे ज्यादा रणजी मैच और सबसे ज्यादा रन, इस खिलाड़ी ने 24 साल बाद लिया संन्यास

42 की उम्र तक खेलते रहे, अब बल्ला टांगा.

Advertisement
Img The Lallantop
मुंबई के वसीम जाफर का करियर करीब 24 साल का रहा. भारत की ओर से भी जाफर ने 31 टेस्ट और दो वनडे मैच खेले. (फोटो- PTI)
pic
अभिषेक त्रिपाठी
7 मार्च 2020 (Updated: 7 मार्च 2020, 03:46 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
42 साल के दिग्गज भारतीय खिलाड़ी वसीम जाफर ने सात मार्च को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया. इसके साथ ही जाफर के करीब 24 साल लंबे करियर का अंत हो गया. जाफर ने भारत की ओर से 31 टेस्ट में 34 की एवरेज से 1944 रन बनाए. इसमें पांच सेंचुरी, 11 हाफ सेंचुरी शामिल रहीं. हाईएस्ट स्कोर-212 रन. इसके अलावा जाफर ने दो वनडे भी खेले. भारत के लिए उन्होंने आखिरी मैच 2008 में खेला था. हालांकि इसके बाद भी जाफर लगातार डोमेस्टिक क्रिकेट में एक्टिव रहे. इसलिए भारतीय क्रिकेट में जाफर के कद का अंदाज़ा उनके फर्स्ट क्लास करियर को देखकर लगाना बेहतर होगा. वसीम ने 24 साल के करियर में 260 फर्स्ट क्लास मैच खेले. करीब 51 की एवरेज से कुल 19410 रन बनाए. 57 शतक, 91 अर्धशतक. 299 कैच लिए. जाफर ने ट्विटर पर अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया. लिखा-
“BCCI, मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन और विदर्भ क्रिकेट एसोसिएश का शुक्रिया. अपने क्रिकेटिंग करियर में जिन लम्हों को मैं सबसे ज्यादा याद रखूंगा, उनमें शामिल हैं- मुझे टीम इंडिया की टेस्ट कैप मिलना, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के खिलाफ डबल सेंचुरी और वेस्टइंडीज, इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीत. राहुल, सौरव, अनिल कुंबले से लेकर धोनी तक के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करना बहुत अच्छा एक्सपीरियंस रहा. और सचिन के बारे में क्या ही कहूं? मेरे रोल मॉडल. मैं किसी न किसी तरह से गेम से जुड़ा रहूंगा, क्योंकि इस खेल ने मुझे बहुत कुछ दिया है.”
जरा जाफर के रिकॉर्ड्स देखिए...# सबसे ज्यादा रणजी ट्रॉफी मैच- 156. # रणजी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन- 12,038 # रणजी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा शतक- 40 # रणजी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा कैच- 200 # दलीप ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन- 2545 # ईरानी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन- 1294 फर्स्ट क्लास में ओवरऑल नंबर-5 फर्स्ट क्लास क्रिकेट में वसीम जाफर ने अपना खाता 19,410 रन के साथ बंद किया. फर्स्ट क्लास में सबसे ज्यादा रन के मामले में वे ओवरऑल नंबर-5 पर रहे. उनसे आगे हैं- सुनील गावस्कर (25,834), सचिन (25,396), राहुल द्रविड़ (23,794) और वीवीएस लक्ष्मण (19,730). अफ्रीका में शतक लगाने वाले एकलौते ओपनर टीम इंडिया में रहते हुए वसीम जाफर के करियर की सबसे ख़ास पारी रही 2006 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 212 रन. इसके अलावा उन्होंने 2007 में कोलकाता में पाकिस्तान के खिलाफ भी दोहरा शतक लगाया. 202 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका जाकर टेस्ट शतक लगाने वाले तो जाफर एकलौते भारतीय बल्लेबाज हैं. उन्होंने 2007 में केपटाउन में 116 रन की पारी खेली थी. इसके अलावा जाफर ने बांग्लादेश और इंग्लैंड के खिलाफ भी शतक लगाए.
वसीम जाफर ने दो साल में दो दोहरे शतक मार दिए हैं

Advertisement