The Lallantop
Advertisement

ब्रेथवेट ने बल्लेबाज़ को मारी गेंद, अंपायर ने टोका तो..!

वाइटेलिटी ब्लास्ट में कार्लोस ब्रैथवेट ने पहले एक बल्लेबाज़ को गेंद मारी, उसके बाद अंपायर से उलझ गए.

Advertisement
Vitality Blast_Carlos Braithwaite. Photo: Twitter
कार्लोस ब्रैथवेट. फोटो: Twitter
pic
विपिन
20 जून 2022 (Updated: 20 जून 2022, 01:54 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इंग्लैंड में जारी T20 क्रिकेट लीग वाइटेलिटी ब्लास्ट में वेस्टइंडीज़ के स्टार ऑल-राउंडर कार्लोस ब्रेथवेट ने पहले एक बल्लेबाज़ को गेंद मारी, उसके बाद अंपायर से उलझ गए. ऐसा करना ब्रेथवेट को ही नहीं उनकी टीम को भी भारी पड़ा और उनकी टीम को पांच रन की पेनल्टी चुकानी पड़ी.

19 जून, रविवार को एजबेस्टन में बर्मिंघम बीयर्स और डर्बिशर के बीच मुकाबला खेला गया. डर्बिशर की कप्तानी शान मसूद कर रहे थे. वहीं बर्मिंघम के कप्तान कार्लोस ब्रेथवेट थे. इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए बर्मिंघम बीयर्स की टीम ने बोर्ड पर 159 रन लगाए. जब डर्बीशर की टीम इस स्कोर को चेज़ करने उतरी तो पारी के 13वें ओवर में ये घटना घटी.

कैसे घटी ये घटना?

पारी के 13वें ओवर में कप्तान ब्रेथवेट गेंदबाज़ी करने आए. पहली तीन गेंदों में छह रन आ चुके थे. मकसूद ने ब्रेथवेट को एक चौका भी लगाया. इसके बाद ब्रेथवेट ने पारी की चौथी गेंद फेंकी. मेडसन ने सीधे बल्ले से शॉट खेला. गेंद वापस गेंदबाज़ के पास चली गई. ब्रेथवेट ने इस गेंद को पकड़ा और बल्लेबाज़ को क्रीज़ से बाहर देख वापस थ्रो कर दी. मेडसन वापस लौटने की कोशिश में विकेट्स के सामने आ गए. ऐसे में ब्रेथवेट का थ्रो सीधे उनके पैरों पर जाकर लगा. 

रियल टाइम में देखने पर ये अचानक फॉलो थ्रू में हुई घटना जैसा ही लगा. लेकिन गेंद लगते ही तुरंत मेडसन ने अंपायर्स की तरफ देखा. इस दौरान ब्रेथवेट ने भी बल्लेबाज़ की तरफ इशारा करके उनसे माफी मांगी. इस घटना के दौरान गेंद को दूर जाता देख दोनों खिलाड़ियों ने एक रन चुरा लिया. इसके बाद इस मामले में अंपायर्स बीच में आए तो ब्रेथवेट उनसे बहस करने लगे और उलझ गए. बस पहले गेंद मारना और फिर अंपायर्स से उलझना ब्रेथवेट को भारी पड़ गया. अंपायर्स ने सीधे उनकी टीम पर पांच रन की पेनल्टी लगा दी.

मैच में क्या हुआ? 

इस मुकाबले में बर्मिंघम बीयर्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी थी. उन्होंने बोर्ड पर 159 रन लगाए. जिसमें सैम हेन ने नॉट-आउट 73 रन की पारी खेली. उन्होंने महज़ 40 गेंदों में सात चौके और एक छक्का लगाया. उनके अलावा बाकी कोई भी बल्लेबाज़ बड़ी पारी नहीं खेल सका. कप्तान ब्रेथवेट ने 14 गेंदों में दो चौके और एक छक्के के साथ 18 रन बनाए.  

इस स्कोर का पीछा करने उतरी डर्बीशर की टीम ने इस स्कोर को 18.1 ओवर में सात विकेट बाकी रहते चेज़ कर लिया. इस स्कोर का पीछा करने उतरी डर्बीशर की टीम को कप्तान शान मसूद और लूइस रीस ने बढ़िया शुरुआत दिलाई. दोनों बल्लेबाज़ों ने पहले विकेट के लिए 55 रन जोड़े. इसके बाद लूइस रन-आउट हो गए और मेडसन बैटिंग के लिए आए. उन्होंने यहां से कप्तान मसूद के साथ मिलकर 89 रन की पार्टनरशिप कर मैच को अपनी टीम की तरफ झुका दिया.

टीम की जीत में मेडसन ने शानदार 55 रन की पारी खेली. वहीं शान मसूद ने 45 रन बनाए. 

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement