'किशोर कुमार बना दूंगा...' जब सचिन इतना खिसियाए कि सहवाग को बल्ला मार ये कह दिया!
सहवाग ने सुनाया किस्सा, मैच भी हार गए थे...
.webp?width=210)
तारीख 12 मार्च 2011. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच विश्व कप का मैच खेला जा रहा था. भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. सचिन तेंडुलकर और वीरेंद्र सहवाग की सलामी जोड़ी मैदान पर उतरी. और दोनों ने मिलकर साउथ अफ्रीकन बोलर्स को मैदान के चारों तरफ खूब मारा. महज़ 17.4 ओवर में दोनों प्लेयर्स के बीच 142 रन की पार्टनरशिप हुई. हालांकि इस दौरान सहवाग ने मैदान पर कुछ ऐसा किया, जिस वजह से सचिन तेंडुलकर ने उन्हें बल्ला मार दिया. इस बात का खुलासा खुद वीरेंद्र सहवाग ने किया है.
दरअसल अपने मजाकिया अंदाज के लिए मशहूर सहवाग आजकल IPL मैच के दौरान कमेंट्री कर रहे हैं. वो मैच के दौरान मजेदार किस्से भी सुनाते रहते हैं. इसी दौरान उन्होंने भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 2011 विश्व कप के दौरान खेले गए मैच का किस्सा सुनाया. सहवाग के मुताबिक उन्हें मैदान पर गुनगुनाते रहने की आदत थी. वहीं मास्टर ब्लास्टर सचिन को ओवरों के बीच में अपने साथी बल्लेबाज से बात करने की आदत थी.
मैच में दोनों प्लेयर्स के बीच बेहतरीन पार्टनरशिप हो रही थी, तो सहवाग अपना फोकस बनाए रखने के लिए गाना गा रहे थे. और ऐसे में सचिन उनके इस रवैये से परेशान हो गए थे. कमेंट्री के दौरान सहवाग ने बताया,
मैच में क्या हुआ था?'साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच के दौरान हमने अच्छी साझेदारी कर ली थी. सचिन उस समय शानदार टच में थे. वो ओवर्स के बीच में मुझसे बात करना चाहते थे, लेकिन मैं बात नहीं कर रहा था. अपनी आदत के अनुसार ओवरों के बीच में गाना गाता जा रहा था. वहीं, सचिन को ओवर्स के बीच में गेंदबाजों की रणनीति पर बात करना पसंद था. मैं बिल्कुल इसकी चिंता नहीं कर रहा था. इससे सचिन परेशान हो गए. वो मेरे पास आए और मुझे पीछे से उन्होंने बल्ले से मारा. साथ ही उन्होंने कहा, ‘गाना बंद कर वरना तुझे किशोर कुमार बना दूंगा. हालांकि ये मजाकिया अंदाज में हुआ था.’'
मैच की बात करें तो इंडियन टीम टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ों की शानदार बैटिंग के बावजूद 296 रन पर ऑलआउट हो गई. भारत के आखिरी 7 विकेट 28 रन के भीतर गिर गए. भारत के लिए सचिन ने 111, जबकि सहवाग ने 73 और गंभीर ने 69 रन की पारी खेली. साउथ अफ्रीका के लिए डेल स्टेन ने 5 विकेट लिए.
297 रन के टारगेट को साउथ अफ्रीका ने 2 गेंद रहते ही 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया. जैक कैलिस ने 69, हाशिम अमला ने 61 और एबी डी विलियर्स ने 52 रन की पारी खेली. भारत के लिए हरभजन सिंह ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए थे.
वीडियो: एशिया कप पर पाकिस्तानी प्लेयर जावेद मियांदाद का बयान सुन सर पीट लेंगे!