The Lallantop
Advertisement

मुझे पार्ट टाइम सांसद... सहवाग ने X पर फोड़ा बम, गौतम गंभीर को चुभ जाएंगी ये बातें!

राजनीति में जाने के सवाल पर सहवाग क्या कुछ सुना गए!

Advertisement
Sehwag Gambhir, Gambhir Sehwag
सहवाग और गंभीर काफी दिनों तक साथ खेले थे (फ़ाइल फ़ोटो)
pic
सूरज पांडेय
5 सितंबर 2023 (Updated: 5 सितंबर 2023, 05:26 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

विरेंदर सहवाग ने कुछ चीजें स्पष्ट की हैं. और ये स्पष्ट की हुई चीजें निश्चित तौर पर उनके मित्र और बीजेपी एमपी गौतम गंभीर को चुभेंगी. सहवाग ने बिना नाम लिए X पर जैसी बातें पोस्ट कीं, वो सीधे तौर पर गंभीर पर निशाना साधती लग रही हैं. सहवाग ने पोस्ट किया,

'मुझे राजनीति में एकदम ही इंट्रेस्ट नहीं है. पिछले दो इलेक्शंस में दोनों ही बड़ी पार्टियों ने मुझसे संपर्क किया था. मेरा मानना है कि ज्यादातर एंटरटेनर्स और स्पोर्ट्समैन को राजनीति में नहीं आना चाहिए, क्योंकि ज्यादातर लोग वहां अपने ईगो और ताकत की भूख के लिए होते हैं.

ये बमुश्किल ही लोगों के लिए वक्त निकालते हैं, इसमें कुछ अपवाद भी हैं, लेकिन ज्यादातर तो बस पीआर ही करते हैं. मुझे क्रिकेट से जुड़े रहना और कॉमेंट्री करना पसंद है. और जब भी सुविधाजनक हो, पार्टटाइम सांसद बनना कोई ऐसी चीज नहीं है, जिसकी मैं कभी आकांक्षा करता हूं.'

सहवाग ने ये जवाब X पर ही एक यूजर को दिया था. हुआ ये, कि BCCI ने वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया घोषित की. और उन्होंने प्लेयर्स के नाम के साथ लिखा,

'ये रही ICC मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया की स्क्वॉड.'

और इसी पोस्ट को क़ोट करते हुए सहवाग ने लिखा था,

'टीम इंडिया नहीं, टीम भारत. इस वर्ल्ड कप में जब हम कोहली, रोहित, बुमराह, जड्डू के लिए चियर करेंगे तो हमारे दिलों में भारत रहे और प्लेयर्स जो जर्सी पहनें उस पर भारत लिखा हो.'

सहवाग ने अपनी पोस्ट में BCCI सेक्रेटरी जय शाह को भी मेंशन किया था. इसी पोस्ट के नीचे सिद्धार्थ नाम के एक यूजर ने कॉमेंट किया,

'मेरा हमेशा से मानना था कि गौतम गंभीर से पहले आपको एमपी होना चाहिए था.'

इसी यूजर को जवाब देते हुए सहवाग ने इतनी लंबी पोस्ट लिख डाली. बता दें कि बीजेपी सांसद गंभीर अक्सर ही क्रिकेट कॉमेंट्री और इससे जुड़े काम करने के लिए लोगों के निशाने पर रहते हैं. गंभीर दिल्ली से बीजेपी के सांसद हैं. लेकिन अक्सर ही वह क्रिकेट टूर्नामेंट्स में कॉमेंट्री करते दिखाई देते हैं. इस सब पर सवाल होने पर गंभीर ने कई बार सफाई भी दी थी. उन्होंने कहा था कि वह इससे होने वाली कमाई अपने क्षेत्र के लोगों पर खर्च करते हैं. बता दें कि गंभीर अपनी कॉमेंट्री और Asia Cup 2023 के दौरान की गई एक हरकत के लिए भी चर्चा में हैं.

भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान उन्होंने कॉमेंट्री के दौरान कहा था कि विजयी रन बनाने वाला बल्लेबाज मैच जिताता है. इस बात पर लोगों ने उनके खूब मजे लिए थे. क्योंकि अक्सर ही गंभीर कहते हैं कि इंडिया 2011 का वर्ल्ड कप धोनी के छक्के के चलते नहीं जीता था. और इन्हीं दो बातों को जोड़, जनता ने उनके मजे ले लिए. इसके बाद, सोमवार, 4 सितंबर को भी उनका एक वीडियो खूब वायरल हुआ. इसमें वह कोहली-कोहली या धोनी-धोनी बोल रहे दर्शकों की ओर अभद्र इशारा करते दिखे थे. हालांकि बाद में उन्होंने सफाई देते हुए कहा था कि वह देश-विरोधी बातें कर रहे लोगों को जवाब दे रहे थे.

वीडियो: वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की स्कवॉड देख फ़ैन्स का भयंकर गुस्सा फूट गया!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement