The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Gautam gambhir and ajit agarkar heated argument over rishabh pant and shreyas iyer CT 2025

इंडियन क्रिकेट में सब कुछ ठीक नहीं? तीन प्लेयर्स को लेकर गंभीर-आगरकर आपस में भिड़ गए!

Champions Trophy 2025 से पहले Gautam Gambhir और Ajit Agarkar के बीच तीखी बहस की खबर सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दोनों के बीच चैंपियंस ट्रॉफी के टीम सेलेक्शन के दौरान ये बहस हुई.

Advertisement
Champions Trophy, Ajit agarkar, ODI series
गौतम गंभीर और अजीत आगरकर के बीच तीखी बहस (फोटो: PTI)
pic
रविराज भारद्वाज
16 फ़रवरी 2025 (Updated: 18 फ़रवरी 2025, 01:37 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) से पहले टीम इंडिया में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. किन प्लेयर्स को मौका मिलना चाहिए और किन्हें नहीं, इसको लेकर चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir Ajit Agarkar argument) के बीच तालमेल नहीं बन पा रही है. इसको लेकर दोनों के बीच Heated Argument यानी गर्मा-गर्मी या तीखी बहस, जो भी कह लें... वो देखने को मिली है.

ऐसा दावा किया है टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पहले तो श्रेयस अय्यर को लेकर दोनों के बीच सहमति नहीं है. वहीं विकेटकीपर की पोजिशन को लेकर भी ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है. रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया कि चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड सेलेक्शन के दौरान श्रेयस अय्यर को टीम में बनाए रखने और दूसरे विकेटकीपर के स्लॉट को लेकर आगरकर और गंभीर में जमकर बहस हुई थी.

दरअसल, सेलेक्शन कमिटी के हेड अजीत अगरकर ने जब चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम की घोषणा की, तो उन्होंने दावा किया था कि ऋषभ पंत पहली पसंद के विकेटकीपर हैं. लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में पंत ही एकमात्र ऐसे खिलाड़ी रहे, जिन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. यहां तक कि गौतम गंभीर ने साफ कर दिया है कि वनडे क्रिकेट में केएल राहुल टीम इंडिया के फर्स्ट च्वाइस विकेटकीपर हैं.

ये भी पढ़ें: गंभीर नहीं, आगरकर ने काटा हार्दिक का पत्ता... नई डीटेल्स में क्या पता चला?

इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी वनडे मैच के बाद गंभीर ने कहा था,

राहुल अभी हमारे नंबर एक विकेटकीपर हैं. ऋषभ पंत को खेलने का मौका मिलेगा लेकिन अभी राहुल अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. हम मैच में दो विकेटकीपर बल्लेबाज के साथ नहीं खेल सकते.

वहीं, मिडिल ऑर्डर को लेकर भी कंफ्यूजन बना हुआ है. इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में श्रेयस अय्यर को मौका नहीं मिलने वाला था. लेकिन विराट के इंजर्ड होने के बाद उन्हें मौका दिया गया. ये बात खुद अय्यर ने ही बताई थी. जबकि दो मैचों में मिडिल ऑर्डर में अक्षर पटेल को केएल राहुल से ऊपर बैटिंग भी कराई गई. इसको लेकर भी गंभीर ने साफ कर दिया था कि वो लेफ्ट हैंड, राइट हैंड कॉम्बिनेशन चाहते हैं, इस वजह से ऐसा किया गया.

इससे पहले टीम की उपकप्तानी को लेकर भी अजीत आगरकर और गौतम गंभीर के बीच मतभेद की खबरें सामने आई थी. दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार कोच गौतम गंभीर शुभमन गिल को उपकप्तान बनाने के पक्ष में नहीं थे. गंभीर का मानना था कि हार्दिक पंड्या को उपकप्तानी दी जानी चाहिए. हालांकि कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर इस फैसले से सहमत नहीं थे. दोनों ने गिल को उपकप्तान के रूप में चुना. 

चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से होने जा रही है. टीम इंडिया को अपना पहला मैच 20 फरवरी को खेलना है. ऐसे में इंडियन फैन्स इस तरह की खबरें तो बिल्कुल भी नहीं सुनना चाहेंगे.

वीडियो: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले जहीर खान ने गंभीर को चेताया, 'आपके प्रयोग प्लेयर्स में इनसिक्योरिटी पैदा कर सकते हैं'

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement