भारत की एतिहासिक जीत पर विराट, सचिन और गांगुली जैसे दिग्गजों ने क्या कहा?
भारत ने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में के दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 336 रन से हराकर एजबेस्टन में ऐतिहासिक जीत हासिल की. इस जीत को लेकर दिग्गज खिलाड़ियों ने अपने-अपने अंदाज में बधाई दी.
.webp?width=210)
भारत ने बर्मिंघम टेस्ट में इंग्लैंड को 336 रन से मात दी और अंग्रेजों की जमीन पर सबसे बड़ी जीत हासिल की. इस जीत के बाद सोशल मीडिया पर बधाईयों का तांता लग गया. महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से लेकर शुभमन गिल के मेंटॉर रहे दिग्गज युवराज सिंह ने टीम को बधाई दी. किसी को गिल की कप्तानी पसंद आई तो किसी को आकाश-सिराज की जोड़ी. हर किसी ने अपने अंदाज में टीम को बधाई दी.
दिग्गजों ने दी बधाईपूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने बिहार से आने वाले आकाशदीप सिंह के लिए खास पोस्ट किया. उन्होंने लिखा,
ये भारत का बिहारी, पड़ा इंग्लैंड पर भारी.
सौरव गांगुली ने कहा कि इस मैच में भारतीय टीम का अटैक इंग्लैंड से कहीं ज्यादा बेहतर था. उन्होंने लिखा,
शुभमन गिल और उनकी टीम ने क्या शानदार प्रदर्शन किया. पहले बल्ले से और अब गेंद से. आकाशदीप और सिराज ने कमाल कर दिया. भारतीय अटैक इंग्लैंड के अटैक से कहीं बेहतर दिखा. बुमराह के बिना भारत ने जीत दर्ज की. शानदार. गिल की कप्तानी में इससे बेहतर परिणाम नहीं हो सकता. क्या शानदार बल्लेबाजी थी.
विराट कोहली ने भारतीय टीम के बेखौफ अंदाज के बारे में बात की. उन्होंने लिखा,
एजबेस्टन में भारत की शानदार जीत. बिना किसी डर के खेले और इंग्लैंड पर लगातार दबाव बनाया. शुभमन गिल बल्लेबाजी के साथ-साथ कप्तानी में भी शानदार थे. सभी ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया. सिराज और आकाश ने इस पिच पर जिस तरह की गेंदबाजी की, उसके लिए उनका स्पेशल मेंशन होना चाहिए.
सचिन तेंदुलकर ने शुभमन गिल की कप्तानी के साथ-साथ बल्लेबाजों की तारीफ की. उन्होंने भारत के प्लान का भी खुलासा किया. सचिन ने लिखा,
भारत को शानदार टेस्ट जीत दिलाने के लिए शुभमन गिल को बधाई. ऋषभ पंत,केएल राहुल और रविंद्र जडेजा ने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की, खासकर दूसरी पारी में. भारत का प्लान यही था कि इंग्लैंड को इस मैच से बाहर करे और उन्हें अलग तरीके से खेलने के लिए मजबूर करे. भारत यह सुनिश्चित किया कि मैच में केवल एक विजेता होगा. गेंदबाजों के बारे में जिस चीज ने मुझे सबसे ज्यादा प्रभावित किया, वह थी उनकी गेंदबाजी की लेंथ. कहने की जरूरत नहीं है कि आकाश दीप बेहतरीन गेंदबाज थे और मेरी राय में, उन्होंने जो रूट को जो गेंद डाली वो सीरीज की सबसे बेहतरीन गेंद होगी. साथ ही मोहम्मद "जॉन्टी" सिराज द्वारा लिए गए कैच का भी मैंने काफी मजा लिया.
युवराज सिंह ने लिखा,
इंग्लैंड में जीत के लिए जरूरी है कि आप हिम्मत दिखाएं. टीम में जसप्रीत बुमराह नहीं थे, आप घर से बाहर खेल रहे हैं लेकिन फिर भी लड़कों ने जीत का रास्ता निकाल लिया. आकाशदीप निडर थे और उन्हें खेलना नामुनकिन हो रहा था. शुभमन गिल नेअपनी उम्र से ज्यादा मैच्योरिटी दिखाई. आप ऐसी जीत को याद देखते हैं. अब अगले मैच और सीरीज जीतने की बारी है.
वीवीएस लक्ष्मण ने भी शुभमन गिल की कप्तानी की तारीफ की. उन्होंने लिखा,
शानदार जीत के लिए टीम इंडिया को बधाई! टीम की देखना अद्भुत था. बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने और टीम को इतने सब्र के साथ लीड करने के लिए शुभमन को बधाई. आपकी कप्तानी की शानदार शुरुआत है ये. सिराज और आकाशदीप ने भी शानदार प्रदर्शन किया. भविष्य के मैचों के लिए आपको ढेरों शुभकामनाएं.
भारत ने इस जीत के साथ पांच मैच की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है. इंग्लैंड ने लीड्स में पहला टेस्ट पांच विकेट से जीता था. दोनों टीमों के बीच अब तीसरा मैच 10 जुलाई से लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाएगा.
वीडियो: शुभमन गिल ने गावस्कर का 54 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा, इन दिग्गजों को भी पीछे छोड़ा