The Lallantop
Advertisement

विराट कोहली की महानता पर बड़ी बात बोल गए शोएब अख़्तर

शोएब ने कहा है कि विराट क्रिकेट के इतिहास के सबसे महान प्लेयर हैं.

Advertisement
Shoaib Akhtar and Virat Kohli
विराट कोहली पर शोएब अख़्तर ने कही बड़ी बात!
pic
पुनीत त्रिपाठी
1 जून 2022 (Updated: 1 जून 2022, 04:10 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पाकिस्तान के पूर्व पेस बोलर शोएब अख़्तर (Shoaib Akhtar) ने विराट कोहली (Virat Kohli) पर बहुत बड़ी बात कह दी है. विराट के आलोचको को लताड़ते हुए शोएब ने कहा है कि विराट क्रिकेट के इतिहास के सबसे महान प्लेयर हैं. विराट पिछले कुछ वक्त से खराब फॉर्म में रहे हैं. विराट के बल्ले से आखिरी सेंचुरी 2019 में आई थी और तभी से फ़ैन्स को उनके 71वें शतक का इंतजार है.

विराट के लिए IPL2022 भी भूलने लायक रहा है. 16 मैच खेलकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कैप्टन ने 22.73 की औसत से कुल 341 रन बनाए हैं. 33 साल के विराट अपनी फॉर्म की वजह से एक्सपर्ट्स की नजरों में रहे हैं. इस मसले पर अख़्तर का मानना है कि आलोचकों को विराट को थोड़ी इज्जत देनी चाहिए. अख्तर ने कहा,

'कुछ बोलने से पहले लोगों को सोचना चाहिए कि छोटे बच्चे विराट को अपनी प्रेरणा मानते हैं. उनके बारे में अच्छी बातें कही जानी चाहिए. विराट को वो इज्जत मिलनी चाहिए, जिसके वो हकदार हैं. मैं पाकिस्तानी होने के बावजूद कहता हूं कि वो क्रिकेट इतिहास के सबसे महान प्लेयर है. मैं चाहता हूं कि विराट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 110 सेंचुरी लगाएं. मैं चाहता हूं कि वो 45 साल की उम्र तक खेलें.’

शोएब ने लगातार विराट की तारीफ की है. स्पोर्ट्सकीड़ा से बात करते हुए शोएब ने कहा कि विराट को क्या आगे करना चाहिए. उन्होंने कहा,

‘ये विषम परिस्थितियां आपको 100 सेंचुरी के लिए तैयार कर रही हैं. लोग आपको खारिज़ कर रहे हैं, आपके ख़िलाफ़ ट्वीट कर रहे हैं. आप दिवाली पर ट्वीट करते हैं, तब आपकी आलोचना होती है. लोग आपकी पत्नी और बच्चे को लेकर ट्वीट कर रहे हैं. आप वर्ल्ड कप हारते हैं तो लोग आपकी आलोचना करते हैं. चीजें इससे खराब नहीं हो सकती. जाइए और सबको दिखा दीजिए कि विराट कोहली कौन हैं.’

रावलपिंडी एक्सप्रेस अख़्तर ने सचिन तेंदुलकर की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि लोगों को सचिन से सीखना चाहिए और सोशल मीडिया पर जिम्मेदारी-भरे बयान देने चाहिए. अख्तर ने कहा,

‘सचिन बहुत ही विनम्र हैं. मुझे उनका स्वभाव बहुत पसंद है. वो हमेशा सोच-समझकर दूसरे क्रिकेटर्स पर कोई भी टिप्पणी करते हैं और उनकी इज्जत करते हैं. लोगों को सचिन से सीखना चाहिए. इतने महान क्रिकेटर होने के बावजूद वो कभी भी ऐसा कुछ नहीं कहते या ट्वीट करते हैं जिससे कोई दुखी हो. दूसरे पूर्व क्रिकेटर्स को उनसे सीखकर और संवेदशीलता से बयानबाजी करनी चाहिए.’

बता दें कि विराट को इंडिया-साउथ अफ्रीका T20 सीरीज के लिए रेस्ट दिया गया है. इसके बाद विराट इंडिया-इंग्लैंड टेस्ट में नजर आएंगे. 

ब्रेट ली को किस पाकिस्तानी बोलर की याद दिलाते हैं उमरान मलिक?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement