The Lallantop
Advertisement

Asia Cup: वर्ल्ड कप कैसे जीतेगी टीम इंडिया? नेपाल के खिलाफ 6 ओवर में ही दिख गई बड़ी कमजोरी

INDvsNEP के मैच में टीम इंडिया ने पहले चुनी गेंदबाजी.

Advertisement
indian fielders dropped three catches inside ten overs against nepal
5 ओवर के अंदर भारतीय फ्लेयर्स ने तीन कैच टपका दिए. (फोटो- ट्विटर)
pic
प्रशांत सिंह
4 सितंबर 2023 (Updated: 4 सितंबर 2023, 04:55 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023). भारत का दूसरा मैच (India vs Nepal). नेपाल के खिलाफ भारत ने टॉस जीता. पहले बॉलिंग चुनी, जो चल रही है. लेकिन भारत के लिए शुरुआत कुछ ठीक-ठाक नहीं रही. 5 ओवर के अंदर भारतीय प्लेयर्स ने तीन कैच टपका दिए.

अय्यर ने स्लिप पर गिराया आसान कैच

भारत ने टीम में एक बदलाव किया. जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद शमी को टीम में शामिल किया गया. शमी ने भारत की तरफ से बॉलिंग की शुरुआत की. लेकिन पहले ओवर की आखिरी गेंद पर ही वो विकेट लेते-लेते रह गए. आखिरी गेंद पर नेपाल के ओपनिंग बल्लेबाज कुशल भुरतल को जीवनदान मिला. श्रेयस अय्यर ने पहली स्लिप पर उनका आसान सा कैच टपका दिया.

कोहली ने शॉर्ट कवर पर छोड़ा

मैच का दूसरा ओवर. मोहम्मद सिराज के हाथ में गेंद थमाई गई. पहली ही गेंद पर नेपाल के बल्लेबाज आसिफ शेख का कैच भारतीय फील्डर ने गिरा दिया. फील्डर का नाम विराट कोहली. विराट ने शॉर्ट कवर पॉइंट पर शेख का कैच छोड़ा. उस वक्त शेख सिर्फ एक रन बनाकर खेल रहे थे.

किशन ने सीधा कैच गिराया

किसी बॉलर की गेंद पर बार-बार कैच गिरे तो उसे अनलकी कहा जाता है. आज के मैच में अनलकी रहे मोहम्मद शमी. पांचवें ओवर की दूसरी गेंद पर विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने डाउन दी लेग आसान सा कैच छोड़ा. बल्लेबाज थे कुशल भुरतल. कैच तो छूटा ही, गेंद भी बाउंड्री पार गई. इस वक्त भुरतल सिर्फ 7 रन बनाकर खेल रहे थे.
              
मैच की बात करें तो, 13वें ओवर तक नेपाल ने एक विकेट खोकर 67 रन बना लिए हैं. नेपाल के ओपनर बल्लेबाज भुरतल ने 25 गेंदों पर 38 रन की पारी खेली. भुरतल ने तीन चौके और दो छक्के भी जड़े. भुरतल का विकेट शार्दुल ठाकुर के नाम रहा. कैच पकड़ा ईशान किशन ने.

फिलहाल आसिफ शेख और भीम शर्की बैटिंग कर रहे हैं. भारत की तरफ से शमी और सिराज चार-चार ओवर कर चुके हैं. वहीं हार्दिक पांड्या और शार्दुल ठाकुर तीन-तीन ओवर करा चुके हैं.

(ये भी पढ़ें: Asia Cup: IND vs NEP मैच बारिश से धुला तो क्या टीम इंडिया बाहर हो जाएगी?

वीडियो: IndvsPak विराट कोहली के चक्कर में पाकिस्तानी फैन गर्ल का दिल टूट गया!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement