The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Tokyo Paralympics medal winners got prize money from Haryana, Rajasthan and Gujarat State Goverments

पैरालंपिक मेडल विनर्स के लिए राज्य सरकारों ने बड़ा ऐलान कर दिया

हरियाणा, राजस्थान और गुजरात सरकार ने की घोषणा.

Advertisement
Img The Lallantop
टोक्यो पैरालंपिक्स में भारतीय मेडल विनर्स (पीटीआई)
pic
प्रवीण नेहरा
31 अगस्त 2021 (Updated: 31 अगस्त 2021, 09:12 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
टोक्यो पैरालंपिक्स 2020 में भारतीय दल बेहतरीन खेल दिखा रहा है. 31 अगस्त 2021 तक के फाइनल अपडेट में भारत ने कुल आठ मेडल जीत लिए हैं. एथलेटिक्स में पांच, शूटिंग में दो और टेबल टेनिस में एक. मेडल जीतने वाले इन खिलाड़ियों में से कई खिलाड़ियों को लेकर उनके राज्यों की सरकारों ने ईनामी राशि का ऐलान किया है. इन सभी एथलीट्स को देश भर से प्यार और बधाइयां मिल रहीं हैं. राजस्थान सरकार ने अपने प्रदेश के एथलीट्स अवनि लखेरा, देवेंद्र झाझड़िया और सुन्दर सिंह गुर्जर को इनामी राशि देने का ऐलान किया है. राजस्थान के अलावा हरियाणा सरकार ने भी अपने राज्य के एथलीट्स सुमित और योगेश को इनाम देने का ऐलान किया है. इन दोनों राज्यों के अलावा गुजरात सरकार ने भी टेबल-टेनिस में सिल्वर मेडल जीतने वाली भाविनाबेन पटेल को इनामी राशि देने का ऐलान किया है. राजस्थान के मुख्य मंत्री अशोक गहलोत ने अवनि को 3 करोड़, झाझड़िया को 2 करोड़ और गुर्जर को 1 करोड़ रूपये देने की घोषणा करते हुए लिखा,
''टोक्यो पैरालंपिक्स में प्रदेश की अवनि लेखरा को स्वर्ण जीतने पर 3 करोड़, देवेंद्र झाझड़िया को रजत जीतने पर 2 करोड़ तथा सुन्दर सिंह गुर्जर को कांस्य पदक जीतने पर 1 करोड़ रूपये की राशि इनाम स्वरुप प्रदान की जाएगी.''
गहलोत ने एक और ट्वीट कर इस बात की भी पुष्टि की कि तीनो ही एथलीट्स को राजस्थान सरकार पहले ही वन विभाग में नौकरियां दे चुकी है. उन्होंने ट्वीट में लिखा,
''तीनों खिलाड़ियों को पहले से ही राज्य सरकार के वन विभाग में एसीएफ के पद पर नियुक्ति दी हुई है. प्रदेश के खिलाड़ियों ने पदक जीतकर देश-प्रदेश का नाम रोशन किया है, हमें उन पर बेहद गर्व है.''
# सुमित,योगेश और भाविनाबेन हरियाणा के मुख्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गोल्ड मेडलिस्ट सोनीपत के सुमित अंतिल को 6 करोड़ और सिल्वर मेडलिस्ट बहादुरगढ़ के योगेश कथुनिया को 4 करोड़ रूपये इनाम में देने का ऐलान किया है. साथ ही दोनों एथलीट्स को सरकारी नौकरियां भी दी जाएंगी. हरियाणा के अलावा गुजरात के मेहसाणा की भाविनाबेन पटेल को गुजरात सरकार ने 3 करोड़ रूपये देने का ऐलान किया है. गुजरात सरकार ने ट्वीट करते हुए लिखा,
''टोक्यो पैरालंपिक्स में इतिहास रचने वाली मेहसाणा की पैरा-पैडलर भाविनाबेन पटेल को 'दिव्यांग खेल रत्न प्रोत्साहन पुरस्कार योजना' के तहत सीएम विजय रुपानी ने 3 करोड़ देने का ऐलान किया है.''
इन खिलाड़ियों ने कैसे जीते मेडल: जयपुर की अवनि ने 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में गोल्ड मेडल जीत भारत को टोक्यो पैरालंपिक्स का पहला गोल्ड दिलाया. इसके साथ ही वे ओलंपिक्स और पैरालंपिक्स में गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय महिला भी बन गईं. अवनि ने फ़ाइनल में 249.6 अंक हासिल कर नया पैरालंपिक्स रिकॉर्ड बनाया और वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी भी की. झाझड़िया और गुर्जर ने भी बढ़िया खेल दिखाया. झाझड़िया ने 64.53 मीटर की दूरी तक भाला फेंक अपना तीसरा पैरालंपिक्स मेडल जीता. इससे पहले वह साल 2004 एथेंस और 2016 रियो में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं. 64.53 मीटर का थ्रो कर उन्होंने अपने वर्ल्ड और पैरालंपिक्स रिकॉर्ड को भी बेहतर किया. झाझड़िया के साथ गुर्जर ने भी वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा. गुर्जर ने 64.01 मीटर तक जैवलिन फेंक ब्रॉन्ज़ अपने नाम किया है. सुमित अंतिल ने जैवलिन थ्रो के F64 इवेंट में 68.55 मीटर का थ्रो कर विश्व रिकॉर्ड बनाते हुए गोल्ड जीता. वहीं योगेश कथुनिया ने डिस्कस थ्रो में 44.38 मीटर का थ्रो कर सिल्वर अपने नाम किया. भाविनाबेन पटेल ने रविवार यानी 29 अगस्त को टेबल-टेनिस में सिल्वर मेडल जीता था.

Advertisement