पैरालंपिक मेडल विनर्स के लिए राज्य सरकारों ने बड़ा ऐलान कर दिया
हरियाणा, राजस्थान और गुजरात सरकार ने की घोषणा.

''टोक्यो पैरालंपिक्स में प्रदेश की अवनि लेखरा को स्वर्ण जीतने पर 3 करोड़, देवेंद्र झाझड़िया को रजत जीतने पर 2 करोड़ तथा सुन्दर सिंह गुर्जर को कांस्य पदक जीतने पर 1 करोड़ रूपये की राशि इनाम स्वरुप प्रदान की जाएगी.''
गहलोत ने एक और ट्वीट कर इस बात की भी पुष्टि की कि तीनो ही एथलीट्स को राजस्थान सरकार पहले ही वन विभाग में नौकरियां दे चुकी है. उन्होंने ट्वीट में लिखा,#TokyoParalympics में प्रदेश की अवनि लेखरा को स्वर्ण जीतने पर 3 करोड़, देवेंद्र झाझड़िया को रजत जीतने पर 2 करोड़ तथा सुन्दर सिंह गुर्जर को कांस्य पदक जीतने पर 1 करोड़ रूपये की राशि इनाम स्वरुप प्रदान की जाएगी।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) August 30, 2021
''तीनों खिलाड़ियों को पहले से ही राज्य सरकार के वन विभाग में एसीएफ के पद पर नियुक्ति दी हुई है. प्रदेश के खिलाड़ियों ने पदक जीतकर देश-प्रदेश का नाम रोशन किया है, हमें उन पर बेहद गर्व है.''
# सुमित,योगेश और भाविनाबेन हरियाणा के मुख्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गोल्ड मेडलिस्ट सोनीपत के सुमित अंतिल को 6 करोड़ और सिल्वर मेडलिस्ट बहादुरगढ़ के योगेश कथुनिया को 4 करोड़ रूपये इनाम में देने का ऐलान किया है. साथ ही दोनों एथलीट्स को सरकारी नौकरियां भी दी जाएंगी. हरियाणा के अलावा गुजरात के मेहसाणा की भाविनाबेन पटेल को गुजरात सरकार ने 3 करोड़ रूपये देने का ऐलान किया है. गुजरात सरकार ने ट्वीट करते हुए लिखा,तीनों खिलाड़ियों को पहले से ही राज्य सरकार के वन विभाग में एसीएफ के पद पर नियुक्ति दी हुई है। प्रदेश के खिलाड़ियों ने पदक जीतकर देश-प्रदेश का नाम रोशन किया है, हमें उन पर बेहद गर्व है...
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) August 30, 2021
''टोक्यो पैरालंपिक्स में इतिहास रचने वाली मेहसाणा की पैरा-पैडलर भाविनाबेन पटेल को 'दिव्यांग खेल रत्न प्रोत्साहन पुरस्कार योजना' के तहत सीएम विजय रुपानी ने 3 करोड़ देने का ऐलान किया है.''
इन खिलाड़ियों ने कैसे जीते मेडल: जयपुर की अवनि ने 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में गोल्ड मेडल जीत भारत को टोक्यो पैरालंपिक्स का पहला गोल्ड दिलाया. इसके साथ ही वे ओलंपिक्स और पैरालंपिक्स में गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय महिला भी बन गईं. अवनि ने फ़ाइनल में 249.6 अंक हासिल कर नया पैरालंपिक्स रिकॉर्ड बनाया और वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी भी की.CM Shri @vijayrupanibjp announces a cash prize of ₹ 3 crore for Bhavina Patel, a para-paddler from Mehsana district, under the State Govt's 'Divyang Khel Ratna Protsahan Puraskar Yojana' for her historic achievement at the #TokyoParalympics
— CMO Gujarat (@CMOGuj) August 29, 2021
झाझड़िया और गुर्जर ने भी बढ़िया खेल दिखाया. झाझड़िया ने 64.53 मीटर की दूरी तक भाला फेंक अपना तीसरा पैरालंपिक्स मेडल जीता. इससे पहले वह साल 2004 एथेंस और 2016 रियो में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं. 64.53 मीटर का थ्रो कर उन्होंने अपने वर्ल्ड और पैरालंपिक्स रिकॉर्ड को भी बेहतर किया. झाझड़िया के साथ गुर्जर ने भी वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा. गुर्जर ने 64.01 मीटर तक जैवलिन फेंक ब्रॉन्ज़ अपने नाम किया है. सुमित अंतिल ने जैवलिन थ्रो के F64 इवेंट में 68.55 मीटर का थ्रो कर विश्व रिकॉर्ड बनाते हुए गोल्ड जीता. वहीं योगेश कथुनिया ने डिस्कस थ्रो में 44.38 मीटर का थ्रो कर सिल्वर अपने नाम किया. भाविनाबेन पटेल ने रविवार यानी 29 अगस्त को टेबल-टेनिस में सिल्वर मेडल जीता था.#IND, take a breath - we know its been some Monday morning for you!
Avani Lekhara's #Gold Yogesh Kathuniya's #Silver Devendra Jhajharia's #Silver Sundar Singh Gurjar's #Bronze Let that sink in. #Paralympics #ParaAthletics #ShootingParaSport #Tokyo2020 pic.twitter.com/WJltwE75Aj — #Tokyo2020 for India (@Tokyo2020hi) August 30, 2021