बता दें कि द्रविड़ ने बीते नवंबर में ही टीम इंडिया के हेड कोच की पोजिशन संभालीथी. इसके बाद से वह आयरलैंड टूर, ज़िम्बाब्वे टूर और साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलूवनडे सीरीज़ से गायब रह चुके हैं. इसके अलावा वह एशिया कप की शुरुआत में भी टीम केसाथ नहीं थे. इन मौकों के अलावा लक्ष्मण ने इंग्लैंड के खिलाफ़ पहले T20I मैच मेंभी टीम की कोचिंग संभाली थी.