The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • tanveer sangha took four wicket in debut match aus vs sa who is tanveer sangha

भारतीय मूल के ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने डेब्यू में ला दिया तूफान, वर्ल्ड कप के लिए बढ़ा दी टेंशन!

साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20I सीरीज़ के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलियन टीम ने 111 रनों से एकतरफा जीत हासिल की. टीम की जीत के हीरो रहे कप्तान मिचेल मार्श और भारतीय मूल के लेग स्पिनर तनवीर संघा.

Advertisement
Tanveer sangha, aus vs sa, mitchell marsh
तनवीर संघा का कमाल (Cricketaus/twitter)
pic
रविराज भारद्वाज
31 अगस्त 2023 (Updated: 31 अगस्त 2023, 08:24 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ऑस्ट्रेलिया ने पहले T20I में साउथ अफ्रीका की टीम को हरा दिया है. तीन मैच की सीरीज़ के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलियन टीम ने 111 रनों से एकतरफा जीत हासिल की. टीम की जीत के हीरो रहे कप्तान मिचेल मार्श (Mitchell marsh) और भारतीय मूल के लेग स्पिनर तनवीर संघा (Tanveer sangha). मार्श ने जहां 92 रन की नाबाद पारी खेली, वहीं डेब्यूटेंट तनवीर संघा ने पहले ही मैच में बता दिया कि उनका नाम इतनी चर्चा में क्यों है. संघा ने इस मैच में 4 विकेट लिए.

मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट पर 226 रन बनाए. टीम के लिए कप्तान मिचेल मार्श ने 49 गेंद पर 92 रन की नाबाद पारी खेली. जिसमें 13 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. जबकि टिम डेविड ने 28 गेंद पर धुआंधार बैटिंग करते हुए 64 रन कूट दिए. डेविड ने अपनी पारी में 7 चौके और 2 छ्क्के लगाए. जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 15.3 ओवर में महज 115 पर सिमट गई. साउथ अफ्रीका के लिए रीजा हेंड्ररिक्स ने सबसे ज्यादा 56 रन बनाए.

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने इस मुकाबले में 21 साल के लेग स्पिनर तनवीर संघा को डेब्यू करने का मौका दिया. और संघा ने अपने कप्तान के फैसले को पूरी तरह से सही साबित किया. संघा की बेहतरीन स्पिन बॉलिंग का किसी अफ्रीकी बल्लेबाज के पास कोई जवाब नहीं था. संघा ने अपने स्पेल के चार ओवर में 31 रन देकर 4 बड़े विकेट हासिल किए. उन्होंने कप्तान एडन मार्क्रम, डेवाल्ड ब्रेविस, ट्रिस्टन स्टब्स और मार्को यानसन को आउट किया. अब ये तनवीर संघा हैं कौन, ये भी जान लेते हैं.

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान ने नेपाल के खिलाफ़ जो किया, भारत वाले चिंतित हो गए होंगे

कौन हैं तनवीर संघा?

तनवीर संघा का जन्म  21 नवंबर 2001 को ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में हुआ था. उनके पिता जोगा संघा भारतीय मूल के निवासी हैं. संघा के पिता पंजाब के जालंधर के रहीमपुर गांव के रहने वाले हैं. संघा के पिता ने साल 1997 में भारत छोड़ दिया और वो ऑस्ट्रेलिया जाकर बस गए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जोगा संघा वहां टैक्सी चलाते थे.

Cricket.com.au में छपी खबर के मुताबिक, संघा ने अपने जूनियर क्रिकेट करियर की शुरुआत एक तेज गेंदबाज के तौर पर की थी. लेकिन बाद में उन्होंने लेग स्पिनर के तौर पर अपने करियर को आगे बढ़ाया. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से अंडर-16 और अंडर-19 क्रिकेट भी खेला है. संघा ने महज 18 साल की उम्र में बिग बैश में डेब्यू किया. सिडनी थंडर के लिए खेलते हुए संघा ने पहले ही सीज़न में बेहतरीन बॉलिंग से सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा. हाल ही में संघा का सेलेक्शन इस साल होने वाले वर्ल्ड कप 2023 की टीम में हुआ है.

वीडियो: विश्व कप 2023 टीम से बाहर हो सकते हैं कई फेवरेट खिलाड़ी, रोहित शर्मा ने वजह बताई

Advertisement