The Lallantop
Advertisement

बाबर ने नेपाल को बुरी तरह हरा भारत को क्या संदेश भेज दिया?

भारत-पाकिस्तान के लिए तैयार हैं बाबर.

Advertisement
Pakistan is Ready for India said Babar
भारत से भिड़ने के लिए तैयार हैं बाबर (फ़ाइल, स्क्रीनग्रैब)
pic
सूरज पांडेय
30 अगस्त 2023 (Updated: 30 अगस्त 2023, 11:13 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

'यह मैच भारत के खिलाफ़ होने वाले मैच की अच्छी तैयारी थी क्योंकि इससे हमें आत्मविश्वास मिला. भारत-पाकिस्तान हमेशा हाई इंटेंसिटी वाला गेम होता है, हम अपना बेस्ट ट्राई करेंगे.'

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ने ये बात नेपाल को हराने के बाद बोली. Asia Cup 2023 के पहले मैच में पाकिस्तान ने नेपाल को 238 रन के बड़े अंतर से मात दी. इस जीत के बाद बाबर बोले,

'जब मैं बैटिंग के लिए गया, मैंने कुछ गेंदें खेलने का फैसला किया. गेंद सही से बल्ले पर नहीं आ रही थी, पिच बैटिंग के लिए आसान नहीं थी. इसलिए मैं रिज़वान के साथ एक साझेदारी बनाने की कोशिश कर रहा था. कई बार, रिज़वान मुझे आत्मविश्वास देते हैं और कई बार मैं उन्हें.'

पाकिस्तान के लिए इफ़्तिखार अहमद ने मैच में सिर्फ़ 71 गेंदों पर 109 रन की पारी खेली. इस पारी की तारीफ करते हुए बाबर बोले,

'जब इफ़्तिखार बैटिंग के लिए आए, हमने अलग क्रिकेट खेली. सेट होने से पहले वह थोड़ा स्ट्रगल करते हैं. मैंने उनसे कहा था कि अपने नेचुरल गेम खेलें. दो-तीन चौकों के बाद, वह कंफर्टेबल थे. उन्होंने 40वें ओवर के बाद पिटाई शुरू की.'

बाबर ने अपने बोलर्स की भी तारीफ़ की. उन्होंने कहा,

'मैं संतुष्ट हूं. कुछ ओवर्स तक हम लोग गड़बड़ थे. पेसर्स ने अच्छी शुरुआत की, स्पिनर्स ने भी अच्छा किया.  हम हर मैच में 100 परसेंट देना चाहते हैं, भारत के खिलाफ़ भी वही करने की उम्मीद है.'

इससे पहले, पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. टीम ने 25 के टोटल तक दोनों ओपनर्स के विकेट गंवा दिए. फख़र ज़मां 14 तो इमाम पांच रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद कप्तान बाबर और रिज़वान ने मिलकर टीम को संभाला. 111 के टोटल पर रिज़वान अजीब तरीके से रनआउट हुए. उन्होंने 44 रन की पारी खेली.

इसके बाद आए आग़ा सलमान सिर्फ़ पांच रन ही बना पाए.  124 पर चौथा विकेट गिरने के बाद आए इफ़्तिखार ने समां ही बदल दिया. उन्होंने 71 गेंदों की अपनी पारी में ग्यारह चौके और चार छक्के जड़े. पाकिस्तान ने पचास ओवर्स में 342 रन बनाए.

जवाब में नेपाल की पूरी टीम 104 रन पर सिमट गई. पाकिस्तान के लिए शादाब खान ने चार, शाहीन अफ़रीदी और हारिस रऊफ़ ने दो-दो जबकि नसीम शाह और मोहम्मद नवाज़ ने एक-एक विकेट लिया. पाकिस्तान का अगला मैच 2 सितंबर, शनिवार को होना है. भारत के खिलाफ़ होने वाला ये मैच इस एशिया कप का सबसे बड़ा मैच है.

फ़ैन्स की निगाहें इस पर टिकी हैं. यह मैच श्रीलंका के कैंडी में खेला जाएगा. वैसे तो एशिया कप का मेज़बान पाकिस्तान ही है, लेकिन टूर्नामेंट के ज्यादातर मैच श्रीलंका में होने हैं. पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म इस बात से निराश भी हैं. टूर्नामेंट शुरू होने से पहले उन्होंने कहा था कि अगर सारे मैच पाकिस्तान में होते, तो उन्हें अच्छा लगता. पाकिस्तान में टूर्नामेंट के कुल चार मैच होने हैं, बचे हुए सारे मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे.

वीडियो: बाबर आज़म की दोस्ती में भलाई से ज्यादा नुकसान ही हुआ है!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement