The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • T20 World cup 2024 Rishabh pant scoop six vs ireland wasim jaffer India win

ऋषभ पंत ने ऐसा बवाल शॉट मारा, एक्सपर्ट बोले- 'इसका वीडियो Times Square पर चलाओ भाई'

T20 World Cup 2024 के मैच में Rishabh Pant ने एक गजब का शॉट खेला. जिसकी तारीफ करते हुए Wasim Jaffer ने एक अटपटी डिमांड कर दी.

Advertisement
T20 world cup, IND vs IRE, Rishabh Pant
ऋषभ पंत ने सिक्स लगा टीम इंडिया को दिलाई जीत (फोटो: PTI)
pic
रविराज भारद्वाज
6 जून 2024 (Updated: 6 जून 2024, 11:12 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

T20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में टीम इंडिया ने धमाकेदार शुरुआत की है. इंडियन टीम ने आयरलैंड (India vs Ireland) को 8 विकेट से हरा दिया. टीम इंडिया ने मैच को महज 12.2 ओवर्स में जीत लिया. मैच में इंडियन विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने एक गजब का शॉट खेला. जिसे देखकर पूर्व इंडियन क्रिकेटर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने एक अटपटी डिमांड कर दी.

दरअसल, मैच में पहले बैटिंग करते हुए आयरलैंड की पारी महज 96 रनों पर सिमट गई. इस टारगेट को चेज करने में इंडियन टीम को ज्यादा दिक्कत नहीं हुई. 12 ओवर खत्म होने के बाद टीम इंडिया टारगेट के बेहद करीब पहुंच गई थी और जीत के लिए महज छह रन की जरूरत थी. आयरलैंड की तरफ से ये ओवर बैरी मैक्कार्थी डालने आए. पहली गेंद उन्होंने डॉट डाली. जबकि अगली गेंद उन्होंने ऑफ स्टंप से बाहर डाली. जिस पर पंत ने बेहतरीन रिवर्स लैप शॉट लगाकर गेंद को बाउंड्री लाइन के बाहर पहुंचा टीम इंडिया को जीत दिला दी. पंत का ये शॉट इतना कमाल का था कि इसकी तारीफ हर किसी ने की है. 

ये भी पढ़े: थोड़ा दर्द, चोट पर कैप्टन रोहित ने क्या बोल फ़ैन्स की चिंता…

जाफर ने उनके इस शॉट की तारीफ में X पोस्ट किया,

“ऋषभ पंत की तरफ से लगाए गए रिवर्स लैप विनिंग सिक्स की क्लिप को टाइम्स स्क्वायर में चलाइए. यदि ये अमेरिका के लोगों का क्रिकेट में दिलचस्पी नहीं लाता है, तो फिर और कुछ भी नहीं लाएगा.”

अब जाफर दिलचस्पी लाने की बात क्यों कर रहे हैं, वो जान लीजिए. दरअसल, इस बार के T20 वर्ल्ड कप की मेजबानी अमेरिका और वेस्टइंडीज कर रहे हैं. अमेरिका में पहली बार क्रिकेट के बड़े इवेंट का आयोजन किया गया है. यहां क्रिकेट को बढ़ावा देने को लेकर ICC पूरी ताकत झोंके हुए है. इस टूर्नामेंट को लेकर वहां स्पेशल स्टेडियम तैयार किए गए हैं. जबकि पिच तैयार करने के लिए ऑस्ट्रेलिया से मिट्टी मंगाए जाने की बात भी सामने आ रही है. बावजूद इसके अधिकतर मैचों में स्टेडियम खाली ही नजर आ रहे हैं. आयरलैंड के खिलाफ मैच में भी स्टेडियम में अधिकतर इंडियन फैन्स ही नजर आए थे. 

वीडियो: रोहित शर्मा और ऋषभ पंत बीच मैच पतंगबाजी करने लगे?

Advertisement