The Lallantop
Advertisement

पाकिस्तानी फैन भारत की जीत पर झूठ फैला रहा था, नासिर हुसैन ने हौंक दिया!

नासिर हुसैन ने ऐसा कहा?

Advertisement
Nasser Hussain. Photo: Twitter/AP
नासिर हुसैन. फोटो: Twitter/AP
pic
विपिन
23 अक्तूबर 2022 (Updated: 23 अक्तूबर 2022, 11:10 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सोशल मीडिया पर जो भी दिखे, आंख बंद करके उस पर यकीन नहीं करना चाहिए. वहीं अगर इंडिया-पाकिस्तान का मैच हो तो ट्विटर पर किए हर ट्वीट को कम से कम दो बार क्रॉस चेक कर ही लेना चाहिए. ऐसा ही एक ट्वीट पाकिस्तान की हार के बाद आया. जिसे इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और T20 वर्ल्डकप कॉमेंटेटर नासिर हुसैन के बयान के रूप में वायरल किया जा रहा है.

इस ट्वीट में नासिर हुसैन को कोट करते हुए लिखा गया कि अंपायर्स ने भारत के पक्ष में कुछ अजीब फैसले लिए हैं, लेकिन हम कुछ नहीं कहेंगे, ICC और BCCI को अपसेट नहीं करेंगे.

लेकिन क्या ये बयान सच में नासिर हुसैन ने दिया है? इसका जवाब है नहीं. खुद नासिर हुसैन ने ट्वीट कर इसे गलत बताया है. नासिर ने इस ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा,

‘अच्छा होगा, अगर आप इस ट्वीट को डिलीट कर दें. ये फेक खब़र और एक फेक कोट है. और खासतौर पर आज के क्रिकेट के बेहतरीन खेल के लायक तो नहीं ही है, शुक्रिया.’

नासिर का जवाब आते ही इस बंदे ने अपना ट्विटर हैंडल लॉक कर लिया.

# मैच में क्या हुआ?

भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए Fm मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया. भारतीय गेंदबाज़ों ने पाकिस्तान को 159 रन पर रोक दिया. पाकिस्तान के लिए शान मसूद ने आखिर तक नॉट-आउट रहते हुए 52 रन बनाए. उनके अलावा इफ़्तिखार अहमद ने भी 52 रन की अहम पारी खेली.

भारत के लिए अर्शदीप सिंह और भुवनेश्वर कुमार ने तीन-तीन विकेट्स चटकाए.

160 रन का पीछा करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही. पावरप्ले के अंदर ही नसीम शाह और हारिस रउफ ने केएल राहुल, रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव को चलता कर दिया. पावरप्ले के बाद अगले ओवर में अक्षर पटेल भी आउट हो गए और भारत 31/4 हो गया. लेकिन यहां से विराट कोहली ने हार्दिक पंड्या के साथ 113 रन की पार्टनरशिप कर मैच की कहानी ही पलट दी.

हार्दिक और DK आखिर में आउट हो गए. तब भी विराट कोहली ने मैच को फिनिश किया और भारत को जीत दिलाई. विराट कोहली ने नाबाद 82 रन की पारी खेली. उनके अलावा हार्दिक पंड्या ने 40 रन बनाए. 

विराट कोहली ने पाकिस्तान को हराने के बाद क्या कहा?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement