ब्रेकिंग बैड की तरह ही एक वास्तविक कहानी राजस्थान के श्रीगंगानगर से सामने आई है.दो साइंस टीचर्स ने अपने केमिल साइंस के ज्ञान को करोड़ों रुपये के अवैध ड्रगकारोबार में बदल दिया. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने उनकी गुप्त लैब काभंडाफोड़ किया. 780 ग्राम मेफेड्रोन (MD), साथ ही प्रीकर्सर केमिकल्स और लैब उपकरणज़ब्त किए. एक टीचर सरकारी स्कूल में पढ़ाता था, दूसरा प्राइवेट स्कूल में, औरदोनों मिलकर ड्रग्स बना रहे थे. भारत के अपने "वाल्टर व्हाइट्स" आखिरकार कैसे पकड़ेगए, यह जानने के लिए देखें वीडियो.