The Lallantop
Advertisement

T20I वर्ल्ड कप का शेड्यूल आया सामने, इंडिया-पाकिस्तान मैच की तारीख भी पता चल गई!

T20I World Cup 4 जून से लेकर 29 जून तक खेला जाएगा. आईसीसी के इस इवेंट में Team India का पहला मैच 5 जून को आयरलैंड से हो सकता है. जबकि IND vs PAK मैच की तारीख और जगह के बारे में भी जानकारी सामने आई है.

Advertisement
T20 world cup, IND vs PAK, world cup
वर्ल्ड कप के शेड्यूल का पता चला (PTI)
pic
नितिन कुमार श्रीवास्तव
font-size
Small
Medium
Large
4 जनवरी 2024 (Updated: 4 जनवरी 2024, 12:47 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) वर्ल्ड कप 2023 जीतने के बेहद करीब पहुंचकर चूक गई. ऐसे में साल 2013 से ICC ट्रॉफी ना जीत पाने का मलाल फैन्स के दिलों में रह ही गया. अब टीम के पास अगला मौका है, इस साल होने वाले T20I वर्ल्ड कप (T20I World Cup) में कमाल दिखाने का. फिलहाल,वेस्टइंडीज और USA में होने वाले मैच के तारीखों का कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है. लेकिन सूत्रों के हवाले से इस टूर्नामेंट के शेड्यूल के बारे में पता चल गया है. 

रिपोर्ट के मुताबिक T20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 4 जून से हो सकती है. जबकि सेमीफाइनल 26 और 28 जून को खेला जा सकता है. वहीं फाइनल मैच 30 जून को हो सकता है. इस शेड्यूल के मुताबिक इंडियन टीम अपना पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड से खेल सकती है. इसके चार दिन बाद यानी 9 जून को टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ (IND vs PAK) भी दो-दो हाथ करती हुई नजर आ सकती है. जबकि टीम इंडिया का आखिरी लीग मैच 15 जून को कनाडा के खिलाफ हो सकता है.

ये भी पढ़ें: मोहम्मद सिराज ने बरपाया कहर, साउथ अफ्रीका के साथ श्रीलंका वाला कांड कर दिया!

टीम इंडिया का शेड्यूल

5 जून - इंडिया VS आयरलैंड
9 जून -   इंडिया VS पाकिस्तान
12 जून -   इंडिया VS अमेरिका
15 जून -  इंडिया VS कनाडा

पांच-पांच के ग्रुप में बटेंगी टीम्स

वहीं रिपोर्ट के मुताबिक 20 टीमों वाले टूर्नामेंट में टीम्स को 5-5 के ग्रुप में बांटा जाएगा. सभी ग्रुप से टॉप पर रहने वाली दो टीम्स सुपर-8 में एंट्री करेंगी. जिसके बाद सभी 8 टीमों को चार-चार के दो ग्रुप में बांटा जाएगा. और यहां दोनों ग्रुप में रहने वाली टॉप-2 टीम्स सेमीफाइनल में पहुंचेगी. यानी इस टूर्नामेंट में ना तो कोई क्वालिफाइंग राउंड खेले जाएंगे और ना ही सुपर-12 स्टेज होगा. पिछली बार जब ये टूर्नामेंट खेला गया था तब कुल 16 टीमों ने भाग लिया था. इसमें से 8 टीम्स को सीधे सुपर-12 स्टेज के लिए एंट्री मिली थी. जबकि 4 चार टीम को क्वालिफाइंग राउंड के जरिए सुपर-12 में जगह मिली थी.

वीडियो: टीम इंडिया, साउथ अफ्रीका के खिलाफ बिना रन जोड़े इतने विकेट गंवा बैठी!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement