शोएब का दावा- भारत के खिलाफ़ मैच से पहले टुकड़ों में बंटा पाकिस्तान ड्रेसिंग रूम!
बाबर आज़म और शाहीन शाह अफ़रीदी के बीच बातचीत बंद हो रखी है. भारत के खिलाफ़ बड़े मैच से पहले पाकिस्तानी ड्रेसिंग रूम टुकड़ों में बंट गया है. प्लेयर्स अलग-अलग खेमे बनाकर बैठे हैं.

भारत और पाकिस्तान के बीच बड़े मैच पर सबकी नज़र है. दोनों टीम्स से फ़ैन्स को बहुत सारी उम्मीदें हैं. लेकिन इससे पहले, पाकिस्तान क्रिकेट टीम की आपसी कलह सामने आ गई है. एक पाकिस्तानी पत्रकार ने सोर्सेज़ के हवाले से दावा किया है कि टीम के बिग थ्री आपस में बात भी नहीं कर रहे.
शोएब जट्ट नाम के इस पत्रकार ने एक वीडियो के जरिए बड़े दावे किए हैं. X पर शेयर हुए इस वीडियो में वह कहते हैं,
'बाबर और शाहीन के बीच बातचीत बंद है. PCB भले ही वीडियो और तस्वीरें खिंचवा दे. लेकिन इन दोनों के बीच आपस में बातचीत नहीं हो रही. अभी तक मोहम्मद रिज़वान दोनों के बीच पुल का काम कर रहे थे. लेकिन अब इनसे भी दूरी हो गई है.'
यह भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान मैच का स्टेडियम बदला जाएगा? सच जान लीजिए!
अपनी बात आगे बढ़ाते हुए शोएब कहते हैं,
'टीम पूरी तरह से बिखरी हुई है. बाबर के एक क़रीबी का दावा है कि पाकिस्तानी कप्तान के ईगो के चलते मामला ज्यादा बिगड़ रहा है. पहले टीम एकसाथ थी, क्योंकि बाबर आज़म सबको बर्दाश्त करते थे. अब बाबर को लगता है कि जब उन्होंने कप्तानी छोड़ी थी, तब शाहीन को कप्तानी नहीं लेनी चाहिए थी. मामला इसी के बाद बिगड़ा था.'
शोएब के मुताबिक, शाहीन और बाबर के बीच हमेशा से चीजें ऐसी नहीं थीं. उन्होंने कहा,
'शाहीन ने कप्तान बनने के बाद बाबर को वॉइस मैसेज़ भेजे थे. इसमें उन्होंने कहा था कि फ़ील्ड में मैं भले कप्तान रहूं, लेकिन मेरे कप्तान आप ही रहेंगे. आप जैसे कहेंगे, वैसा ही होगा. इस चर्चा में दोनों पक्ष बहुत पॉजिटिव थे. लेकिन जल्दी ही बाबर का रवैया बदल गया.
अब शाहीन और रिज़वान के बीच के रिश्ते भी बदल चुके हैं. जबकि कप्तानी लेते वक्त शाहीन ने रिज़वान से भी बात की थी. जब शाहीन से कप्तानी ली गई, तो बाबर और रिज़वान ने उनसे बात करना भी जरूरी नहीं समझा.'
बता दें कि बीते साल हुए वनडे वर्ल्ड कप के दौरान भी ऐसी ही ख़बरें आई थीं. हालांकि, उस वक्त बाबर और शाहीन ने इन्हें पूरी तरह से नकार दिया था. जब बाबर ने T20I की कप्तानी छोड़ी, तो शाहीन को उनकी जगह मिली. लेकिन शाहीन को बस एक सीरीज़ के बाद हटा दिया गया. और फिर ख़बरें चलीं कि बाबर और शाहीन की नहीं बन रही. लेकिन इंग्लैंड टूर पर निकलने से पहले, दोनों ने ही इन ख़बरों को नकार दिया.
बाबर लंबे वक्त से पाकिस्तानी टीम का चेहरा बने हुए हैं. लेकिन उनके साथियों को बाबर पर बहुत भरोसा नहीं है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कई सदस्यों को लगता है कि बाबर प्रेशर में टीम को सही से संभाल नहीं पाते.
वीडियो: अमेरिका से हार के बाद वसीम अकरम बोले, 'पाकिस्तान का गेम ओवर'