T20 वर्ल्ड कप 2024 में ICC नया फॉर्मेट लागू कर रही है. इस वर्ल्ड कप में 20 टीम्स हिस्सा लेने वाली हैं. ये वर्ल्ड कप वेस्ट इंडीज़ और अमेरिका में खेला जाना है. इस नए फॉर्मेट में ज्यादा मैच खेले जाने की संभावना है. अब नया फॉर्मेट समझाना है, तो पुराना भी अच्छे से समझना जरूरी है. तो उससे ही शुरू करते हैं.