Anupamaa देश के सबसे चर्चित टीवी सीरियल्स में से एक है. इसने लंबे समय से TRP केमामले में टॉप 5 में अपनी जगह पक्की कर रखी है. सीरियल में Rupali Ganguly ने लीडरोल प्ले किया है. इसी रोल की वजह से वो इन दिनों भयंकर ट्रोल भी हो रही हैं. दरअसल‘अनुपमा’ से उनका एक डायलॉग इंटरनेट पर वायरल हो गया है. डायलॉग भी ऐसा कि एक बारकोSunny Deol भी सहम जाएं. क्या है इस डाललॉग में, जानने के लिए देखें वीडियो.