पाकिस्तान की खराब,खस्ता और नग्न आर्थिक स्थिति दुनिया से छिपी नहीं है. अपने देशमें आतंक को पनाह देने वाले पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस्लामाबाद मेंएक कार्यक्रम के दौरान यह कबूल किया कि देश को चलाने के लिए उन्हें कर्ज का सहारालेना पड़ता है. साथ ही कर्ज मांगते समय उनका सिर शर्म से झुक जाता है. प्रधानमंत्रीशरीफ इस्लामाबाद में किस कार्यक्रम के दौरान यह बयान दिया? पाकिस्तान के लिए कर्जलेने के बारे में और क्या- क्या बताया? जानने के लिए पूरा वीडियो देखें.