T20 ब्लास्ट ने दिलाई गली क्रिकेट की याद, एक ही मैच में दो खिलाड़ी हुए रिटायर आउट!
5 जून को नॉटिंघमशर और बर्मिंघम के बीच मैच में कार्लोस ब्रैथवेट और समित पटेल हुए रिटायर.

गली क्रिकेट में आपने बहुत प्लेयर्स को रिटायर होते देखा होगा. उस रिटायरमेंट के पीछे कोई चोट या मेडिकल कारण नहीं होता है, बल्कि वो इसलिए होता है ताकि दूसरे खिलाड़ियों को बैटिंग करने का मौका मिले. नहीं तो वो खिलाड़ी बाद में फील्डिंग करने से इनकार कर देते हैं. लेकिन अब ये वाली बात इंटरनेशनल क्रिकेट में एक नया नियम बन गई है. और इस नियम का धड़ल्ले से इस्तेमाल भी हो रहा है.
IPL2022 में लखनऊ के खिलाफ रविचंद्रन अश्विन रिटायर हुए थे. वजह थी कि वो काफी स्लो बैटिंग कर रहे थे. अब जब IPL में इस तरह की एक घटना हो चुकी थी, तो भला इंग्लैंड में चल रहे T20 ब्लास्ट के खिलाड़ी कैसे पीछे रहते? इन्होंने भी ये आजमाया और यहां तो एक ही मुकाबले में दो खिलाड़ी रिटायर हो गए.
दो खिलाड़ी हुए रिटायररविवार, 5 जून को नॉटिंघमशर और बर्मिंघम के बीच T20 ब्लास्ट का मुकाबला खेला गया. बारिश के कारण मुकाबले को आठ ओवर्स का कर दिया गया था. मैच में बर्मिंघम को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला. सब कुछ सही चल रहा था. कि तभी अचानक आखिरी ओवर से पहले कप्तान कार्लोस ब्रैथवेट पविलियन की तरफ चल पड़े. ब्रैथवेट जब पविलियन लौटे, तो वो 11 गेंदों में 17 रन बनाकर बल्लेबाज़ी कर रहे थे. सैम हैन ने ब्रैथवेट को रिप्लेस किया लेकिन उन्हें एक भी गेंद खेलने का मौका नहीं मिला.
जवाब में नॉटिंघमशर की ओर से डैनिएल क्रिस्चियन के आउट होने के बाद समित पटेल बल्लेबाजी करने उतरे. हालांकि उन्होंने सिर्फ दो गेंदें खेलकर महज़ दो रन ही बनाए और फिर आखिरी गेंद जब टीम को तीन रन चाहिए थे, उन्होंने खुद को रिटायर कर लिया. जिसके बाद टॉम मुरेस बल्लेबाजी करने आए. हालांकि टीम का ये दांव सफल नहीं रहा.
मैच की बात करें तो नॉटिंघमशर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. बर्मिंघम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित आठ ओवर्स में पांच विकेट खोकर 98 रन बनाया. टीम के लिए क्रिस बेंजामिन ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाए.
जवाब में खेलने उतरी नॉटिंघमशर की टीम पांच विकेट खोकर 97 रन ही बना सकी. और टीम को एक रन से हार मिली.
क्रिकेट को अब फुटबॉल के रास्ते पर ले जाना चाहते हैं रवि शास्त्री