The Lallantop
Advertisement

सूर्या ने ABD से तुलना पर जवाब दिया तो डीविलियर्स ने सामने आकर कहा..!

सूर्यकुमार ने अपनी स्ट्रैटजी बता दी.

Advertisement
surya kumar yadav ab de Villiers
फोटो में SKY और ABD (फोटो - AP)
font-size
Small
Medium
Large
6 नवंबर 2022 (Updated: 6 नवंबर 2022, 21:28 IST)
Updated: 6 नवंबर 2022 21:28 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

6 नवंबर रविवार को भारत, ज़िम्बाब्वे से जीतकर T20 World Cup 2022 के सेमी-फ़ाइनल में पहुंच गया है. भारत ने इस मैच में 71 रन से बड़ी जीत दर्ज की. मैच के हीरो रहे भारतीय टीम के प्राइम हिटर सूर्यकुमार यादव. सूर्या को 'प्लेयर ऑफ़ द मैच' भी चुना गया. सूर्या ने 25 गेंदों में 61 रन ठोके. इस पारी में छह चौके और चार छक्के शामिल थे. 

इसके अलावा, सूर्यकुमार ने एक रिकॉर्ड भी बना दिया है. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) एक साल में T20I में 1000 रन के आंकड़े तक पहुंचने वाले पहले भारतीय बन गए हैं.

मैच के बाद सूर्यकुमार ने अपनी स्ट्रैटजी बताई. उन्होंने कहा कि उनका गेम साफ़ है - जो नेट पर है, वही फ़ील्ड पर. SKY ने कहा,

‘जब मैं और हार्दिक बल्लेबाज़ी कर रहे थे, प्लैन बहुत साफ़ था. उसने कहा, हमें पॉज़िटिव रास्ता अपनाना चाहिए और हमने गेंद को हिट करना शुरू किया. और, हम रुके नहीं. मुझे लगता है कि टीम का माहौल बहुत अच्छा है और नॉक-आउट के लिए हमारी तैयारी भी.’

सूर्या ने इसी बातचीत में आगे कहा - 

 ‘मेरी स्ट्रैटजी हमेशा से साफ़ रही है. मैं नेट्स में उन्हीं शॉट्स की प्रैक्टिस करता हूं, जो मुझे फ़ील्ड पर खेलने होते हैं. मैं स्थिति के हिसाब से ही बल्लेबाज़ी करता हूं, कि टीम को क्या चाहिए. T20 का नंबर-1 बल्लेबाज़ होना, अच्छा लगता है. आपको हर बार ज़ीरो से शुरु करना होता है. मैं तो यही सोचता हूं. देखते हैं कि अगले गेम में कैसा होता है.’

क्रिकेट के नए हल्कों में SKY को 360 डिग्री प्लेयर भी कहा जाने लगा है. मैच के बाद प्रेस से बात करते हुए उनसे जब इसके बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा,

‘दुनिया में बस एक ही 360 डिग्री खिलाड़ी है और मैं उनके जैसा खेलना चाहता हूं.’

आप और हम समझ चुके हैं कि यहां किसकी बात हो रही है - ABD की. एबी डीविलियर्स भी समझ गए. इस कोट के ट्वीट का जवाब देते हुए उन्होंने लिखा,

‘तुम बहुत तेज़ी से वहां पहुंच रहे हो यार! आज बढ़िया पारी खेली.’

मैच की बात करें तो रोहित शर्मा के नहीं चलने के बाद विराट कोहली ने 25 बॉल में 26 रन बनाए. केएल राहुल के पचासे के बाद टीम की बैटिंग का जिम्मा सूर्यकुमार यादव ने संभाला. सूर्या ने 25 बॉल पर 61 रन ठोककर इंडिया को 186 रन तक पहुंचाया. सूर्या की पारी में छह चौके और चार छक्के शामिल थे.

जिम्बाब्वे की बैटिंग की बात करें तो इंडिया ने पहले दो ओवर में ही दो विकेट झटक कर क्रेग इरविन की टीम को बड़ा झटका दे दिया. हालांकि इसके बाद कैप्टन इरविन, शॉन विलियम्स, सिकंदर रज़ा और रायन बर्ल ने छोटी-छोटी पारियां खेल जिम्बाब्वे को टार्गेट के करीब पहुंचाने की कोशिश की. लेकिन जिम्बाब्वे की पारी 115 से आगे नहीं जा पाई और इंडिया ने ये मैच 71 रन से जीत लिया. 

10 नवंबर को दो हैवी टीमें एक-दूसरे से भिड़ रही हैं. मुक़ाबला शानदार होगा. देखते हैं स्काई को फेंकी जा रही गेंदें स्काई में होंगी, या वो ख़ुद हवा हो जाएंगे. 

शाकिब अल हसन LBW आउट मामला बांग्लादेश को डुबो गया?

thumbnail

Advertisement

Advertisement