The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Suryakumar Yadav four consecutive sixes vs Australia Cameron Green social media reactions

Suryakumar Yadav का 6, 6, 6, 6... फ़ैन्स ने शाहरुख़ को याद कर क्या लिखा?

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में भी Surya ने शानदार बैटिंग की थी. टीम इंडिया उस मैच में 277 का टार्गेट चेज़ कर रही थी और सूर्या ने कप्तान KL Rahul के साथ 80 रन की तेज़ पार्टनरशिप बनाई थी.

Advertisement
Surya kumar yadav hits 4 consecutive sixes against Aus in 2nd ODI
सूर्या ने जड़े 4 छक्के, फ़ैन्स को चक दे याद आ गया! (तस्वीर - सोशल मीडिया)
pic
पुनीत त्रिपाठी
24 सितंबर 2023 (Updated: 24 सितंबर 2023, 06:15 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सूर्यकुमार यादव उर्फ़ SKY. छक्के लगाने के इस उस्ताद ने Ind vs Aus 2nd ODI में फ़ैन्स को खूब एंटरटेन किया. सूर्या ने 44वें ओवर में Cameron Green की धुआंधार पिटाई की. इस ओवर की पहली चार बॉल्स को सूर्या ने अपने 360 अंदाज़ में ग्राउंड के पार पहुंचा दिया. 6, 6, 6, 6... उसके बाद फ़ैन्स की क्या मांग हो सकती है? फ़ैन्स कौन-सा मोमेंट याद करने लगते हैं?

पहली बॉल मिडल और लेग के बीच में थी. यानी सूर्या का स्ट्रॉन्ग ज़ोन. सूर्या ने शानदार पिकअप शॉट खेला और लगा दिया पहला छक्का. दूसरी बॉल ऐसी थी, जो छक्का नहीं तो कम-से-कम चौका तो डिज़र्व करती ही थी. लेग साइड पर ये बॉल सूर्या जल्दी पढ़ गए और फाइन लेग के ऊपर से स्कूप कर दिया. ये था दूसरा छक्का.

तीसरी बॉल पर ग्रीन ने कुछ नया ट्राई किया. ऑफस्टंप के बाहर स्लोअर डिलेवरी. पर सूर्या के पास इसका जवाब था. वो थोड़ा-सा शफल कर इनसाइड ऑउट शॉट खेलते हैं, कवर्स के ऊपर से. वही किया. और डीप एक्सट्रा कवर के ऊपर से बॉल बाउंड्री के पार. मैदान में शोर बढ़ने लगा था. सोशल मीडिया पर भी दनादन ट्वीट्स आने लगे थे. कॉमेंटेटर्स ने भी दबी आवाज़ में युवराज सिंह का नाम ले ही लिया था. चौथी बॉल पर ये शोर और बढ़ गया. मिडल और लेग पर लेंथ बॉल, सूर्या ने मिडविकेट के ऊपर से फ्लिक कर दिया.

हालांकि, अगली बॉल पर ये कड़ी टूट गई. चौके की तलाश में सूर्या सिर्फ सिंगल निकाल सके. कंगारुओं ने अच्छी फील्डिंग की. इस ओवर में कुल 26 रन निकले. इंडिया को फिर से मोमेंटम मिल गया. जो शुरुआत शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने दिलाई, सूर्या उसे अच्छी फिनिश तक ले गए. सूर्या ने सिर्फ 24 बॉल में अपना पचासा पूरा कर लिया. सूर्या सिर्फ तीसरे ऐसे बल्लेबाज़ हैं, जिन्होंने एक ओवर में लगातार चार छक्के लगाए हो.  

ज़हीर ख़ान  ने जिम्बाब्वे के खिलाफ, 2000
रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ, 2017
सूर्यकुमार यादव, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (आज)

एक फैन ने लिखा,

'लोग कह रहे थे सूर्या वनडे नहीं खेल सकते तो उन्होंने वनडे में ही T20 खेलना शुरू कर दिया. किंग को सलाम'

एक और ट्वीट देखिए.

'सूर्या ने कैमरीन ग्रीन को ऐसे पीटा.'

एक और फैन ने 'चक दे इंडिया' वाले इमोशनल शाहरुख़ ख़ान की फोटो लगाकर लिखा,

‘24 बॉल में सूर्या ने लगाई फिफ्टी. वनडे क्रिकेट में ये लगातार उनका दूसरा पचासा है.’

बता दें, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में भी सूर्या ने शानदार बैटिंग की थी. टीम इंडिया उस मैच में 277 का टार्गेट चेज़ कर रही थी और सूर्या ने कप्तान केएल राहुल के साथ 80 रन की तेज़ पार्टनरशिप बनाई थी. वनडे वर्ल्ड कप की टीम में शामिल सूर्या का फॉर्म अच्छे टाइम पर आ रहा है. इंडियन फ़ैन्स के लिए ये अच्छी ख़बर है. वर्ल्ड कप में भारत का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से है. 8 अक्टूबर को ये मैच चेन्नई में होगा.

ये भी पढ़ें - रोहित की बराबरी कर, टीम मीटिंग की ये बात बता गए सूर्यकुमार यादव

वीडियो: रोहित शर्मा ने सूर्या का सपोर्ट करते हुए अब क्या कहा?

Advertisement