सुरेश रैना के साथ जो हुआ, अब सारे क्रिकेटर पक्का जिम जाना शुरू कर देंगे
यो-यो कर रहे होंगे रैना.
Advertisement

रैना की टीम में वापसी हो गई है.
स्कूल में प्री बोर्ड में फेल हो जाओ तो रो-गा के ही सही, बोर्ड का एडमिट कार्ड मिल जाता था. पर टीम इंडिया में जाने के लिए एक टेस्ट होता है, उसमें पास होना ही एक मात्र चारा है अपनी जगह टीम में बचाए रखने के लिए. वरना बाहर. इस बला का नाम है यो-यो टेस्ट. फिलहाल इसका शिकार हुए हैं अंबाती रायडू. आईपीएल में बॉलरों को उड़ा-उड़ा के मारने वाला रायडू. धोनी के फेवरेट रायडू. चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाला रायडू. पर ये सारे रिकॉर्ड, भौकाल उनके काम नहीं आया. धरा रह गया. जो रायडू के साथ हुआ है, उसे ही शास्त्रों में पनौती कहा गया है. यो-यो टेस्ट में फेल होने के चक्कर में उनका जो सालों बाद टीम में एंट्री में मौका लगा था, वो खत्म हो गया है.
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में रैना को मिली जगह.
पर उनकी खराब किस्मत का फायदा उनके ही एक साथी को मिल गया है. चेन्नई सुपरकिंग्स के साथी को. बात कर रहे हैं सुरेश रैना की. माने रायडू बाहर हो गए हैं और रैना टीम में आ गए हैं. जुलाई में इंग्लैंड के लिए उनका टिकट कट गया है. वो 3 मैचों की वनडे सीरीज का हिस्सा होंगे. 2015 के बाद अब 2018 में जाकर रैना की वनडे टीम में वापसी हुई है. रैना का किस्मत ने गजब साथ दिया है, मगर खाली किस्मत ने साथ दिया, ऐसा नहीं कहा जा सकता. रैना ने आईपीएल में अच्छा खेला. वो काफी दिनों से फिटनेस पर काम भी कर रहे थे, जिसका फायदा उन्हें अनजाने में ही सही, मिल गया है. और छप्पर फाड़ के मिला है. रैना पहले ही यो-यो टेस्ट क्लियर कर भी चुके थे. खैर इस वाकये ने उन सभी खिलाड़ियों को भी मैजेस जे दिया है जो टीम में आने का ख्वाब सजाए बैठे हैं. वो ये कि - फिटनेस परमो धर्म:, यानि फिटनेस ही सब कुछ है. बिना फिटनेस चाहे कितने भी रन बना ल्यो, कुछ नहीं होना.
ये भी पढ़ें-
जिसे लोग विकलांगता समझते हैं, उसे इस लड़के ने अपनी बॉलिंग का हथियार बना लिया
टीम इंडिया ने बिना धोनी और कोहली के वो कर दिया, जो 86 साल से नहीं हुआ था
इंडिया का वो बॉलर, जिसने अपने पोलियो वाले हाथों को अपना हथियार बना लिया
सहवाग ने जिन्हें सुपरवुमन बताया था, उन दादी की कहानी बहुत दुख भरी है
पहले ही टेस्ट में राशिद खान को आटे-दाल का भाव पता चल गया