The Lallantop
Advertisement

ऋषभ पंत की ICC टेस्ट रैंकिंग में सुधार, लेकिन असली जलवा तो बुमराह का है!

Rishabh Pant की ICC टेस्ट रैंकिंग में फिर सुधार हुआ है. अब वो करियर की बेस्ट रेटिंग 801 पर पहुंच गए हैं. टॉप पर मौजूद Joe Root से सिर्फ 88 पॉइंट्स ही पीछे हैं. वहीं, Jasprit Bumrah ने बॉलिंग में टॉप पर अपना दबदबा बरकरार रखा है.

Advertisement
Rishabh Pant, Jasprit Bumrah, ICC Test Ranking, Joe Root, Ben Duckett, Kagiso Rabada
ऋषभ पंत ICC टेस्ट रैंकिंग में नंबर 6 पर पहुंचे. (फोटो-PTI)
pic
सुकांत सौरभ
2 जुलाई 2025 (Published: 05:35 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ऋषभ पंत ने ICC टेस्ट रैंकिंग में फिर सुधार किया है. 2 जुलाई को जारी नई रैंकिंग में वो नंबर छह पर पहुंच गए हैं. लीड्स टेस्ट की दोनों ही इनिंग में सेंचुरी लगाकर पंत टेस्ट इतिहास में ये कारनामा करने वाले दूसरे ही विकेटकीपर बन गए थे. अब नई जारी रैंकिंग में उनकी रैंकिंग में एक पायदान का सुधार हुआ है. अब वो करियर की बेस्ट रेटिंग 801 पर पहुंच गए हैं. टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर मौजूद जो रूट अब उनसे सिर्फ 88 पॉइंट्स आगे हैं. 2022 में पंत ICC टेस्ट रैंकिंग में बेस्ट 5वें स्थान पर पहुंच गए थे. वहीं, बुमराह बॉलर्स में टॉप पर बरकरार हैं.

यशस्वी टॉप इंडियन बैटर

ओपनर यशस्वी जायसवाल चौथे पोजीशन पर बरकरार हैं और रैंकिंग में टॉप इंडियन बैटर हैं. वहीं, कप्तान शुभमन गिल एक स्पॉट नीचे खिसक गए हैं. अब वो रैंकिंग में 21वें पोजीशन पर पहुंच गए हैं. टॉप पर मौजूद जो रूट ने हेडिंग्ले में पहली इनिंग में 28 और दूसरी में नाबाद 53 रन बनाए थे. नंबर दो पर हैरी ब्रूक मौजूद हैं. वह रूट से 15 रेटिंग पॉइंट पीछे हैं. हेडिंग्ले में 149 रन की मैच जिताऊ इनिंग खेलने वाले बेन डकेट करियर के बेस्ट 8वें रैंक पर पहुंच गए हैं. 

ये भी पढ़ें : कोहली-रोहित को मैदान पर देखने का इंतजार बहुत लंबा होने वाला है, वजह बांग्लादेश है

जडेजा टॉप पर भी बरकरार 

वहीं, बॉलिंग चार्ट को देखें तो टीम इंडिया के टॉप पेसर जसप्रीत बुमराह 907 रेटिंग पॉइंट्स के साथ टॉप पर हैं. लीड्स टेस्ट की पहली इनिंग में उन्होंने 5 विकेट चटकाए थे. साउथ अफ्रीकन पेसर कगिसो रबाडा नंबर दो और पैट कमिंस नंबर तीन पर बने हैं. जोश हेजलवुड ने एक रैंक का सुधार करते हुए फोर्थ पोजीशन हासिल कर लिया है. उन्होंने पाकिस्तानी स्पिनर नोमान अली को इस रैंक से हटाया. वहीं, रवींद्र जडेजा के लिए लीड्स टेस्ट भले ही बहुत साधारण रहा हो, लेकिन इसके बावजूद वह ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में टॉप पर बरकरार हैं. 

वीडियो: शुभमन गिल से हुई मिस्टेक तो ऋषभ पंत ने उन्हें क्या नसीहत दे दी?

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement