The Lallantop
Advertisement

गावस्कर की ये सलाह मान ली, तो T20 विश्व कप खेलने से पंत को कोई रोक नहीं पाएगा!

पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने ऋषभ पंत का बचाव किया है.

Advertisement
PANT AND GAVASKAR
बाएं से दाएं. ऋषभ पंत और सुनील गावस्कर (फाइल फोटो)
pic
रविराज भारद्वाज
20 जून 2022 (Updated: 20 जून 2022, 08:23 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ऋषभ पंत (Rishabh pant). भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज में कोई एक नाम सबसे ज्यादा चर्चा में रहा, तो वो है ऋषभ पंत. सीरीज़ की शुरुआत में मिली कप्तानी और सीरीज़ खत्म होते-होते उनकी बल्लेबाज़ी को लेकर लगातार चर्चाएं होती रहीं. बल्लेबाज़ी फॉर्म को लेकर वो फैंस से लेकर पूर्व दिग्गज क्रिकेटर्स के निशाने पर भी रहे.

कई पूर्व खिलाड़ियों ने उनके टीम में होने पर भी सवाल खड़े किए. साथ ही दिग्गजों ने पंत को टी20 वर्ल्ड कप की टीम में शामिल नहीं करने की बात भी कही. हालांकि, इन सब के बीच पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने ऋषभ पंत का बचाव किया है. गावस्कर का मानना है कि पंत शॉट सेलेक्शन को सही कर अपनी फॉर्म में सुधार कर सकते हैं.

गावस्कर ने किया बचाव

सुनील गावस्कर के मुताबिक टी20 टीम में अपना स्थान बनाए रखने के लिए पंत पर किसी तरह का दबाव नहीं हैं. गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा,

‘मुझे ऐसा नहीं लगता कि पंत पर कोई दबाव है. अभी शुरुआती दिन हैं और बहुत सारे टी20 मैच बाकी हैं. इंग्लैंड और वेस्टइंडीज में टी20 सीरीज है. मुझे नहीं लगता कि उनपर कोई दबाव होना चाहिए. वो ऐसे इंसान नहीं हैं, जो दबाव लेते हैं. वो मैदान पर जाकर अपने क्रिकेट का आनंद लेते हैं. यही वो मानसिकता है, जिसने पंत को सफलता दिलाई है.वो अपने शॉट सेलेक्शन को सही कर अपनी फॉर्म में लौट सकते हैं.’

गावस्कर ने आगे कहा कि वर्ल्ड कप टीम में उनके चयन को लेकर फैसला सेलेक्टर्स को करना है. गावस्कर ने कहा,

‘मैं इंतजार करूंगा क्योंकि विश्व कप से पहले अभी भी काफी टी20 मैच खेले जाने हैं. हम इंतजार कर सकते हैं और फिर फॉर्म को देख सकते हैं. हम अपने मन से कुछ भी तय कर सकते हैं, लेकिन अंतिम फैसला चयनकर्ताओं पर निर्भर है.’

कप्तानी में किया सुधार

सुनील गावस्कर के मुताबिक पंत ने पहले 2 मुकाबलों से सीखकर अपनी कप्तानी में काफी सुधार किया है. गावस्कर ने कहा,

‘जिस तरह से उन्होंने पहले दो मैचों में गेंदबाजी में बदलाव किया, वह सही तरीका नहीं था. लेकिन उन्होंने गलतियों से सीखा है और इसे सुधारा है. विकेटकीपर और कप्तान होना इतना आसान नहीं है. लेकिन पंत तेजी से सीख रहे हैं.’

पंत ने बल्ले से किया निराश

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की T20 सीरीज में पंत का बल्ला खामोश ही रहा. इस सीरीज़ की 5 पारियों में वो महज 58 रन ही बना सके. वहीं ओवरऑल T20 की बात करें तो पंत के नाम 48 मैच में कुल 741 रन है. उनका औसत महज 23.16 का रहा है.

उमरान मलिक की गेंदबाजी पर हर्षल पटेल ने क्या कह दिया?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement