DK का वो ट्रंप कार्ड जिसने 'घरेलू IPL' फाइनल में गदर काट दिया
कहानी इंडोनेशिया से तमिलनाडु आए मणिमारन सिद्धार्थ की.
Advertisement

Tamil Nadu को Syed Mushtaq Ali Trophy Final जिताने वाले M Siddharth (ट्विटर/बीसीसीआई से साभार)
'DK काफी शांत व्यक्ति हैं. मेरे लिए उन्हें अप्रोच करना कहीं से भी मुश्किल नहीं था. वह मुझे बहुत सपोर्ट करते हैं. मुझ समेत पूरे तमिलनाडु के क्रिकेटर्स उनसे उम्मीद रखते हैं.'# Master Siddharth सिद्धार्थ ने DK के अंडर ही अपना सैयद मुश्ताक अली डेब्यू भी किया था. बीते सीजन मुंबई के खिलाफ हुए सुपर लीग ग्रुप बी मैच में उन्होंने 16 रन देकर चार विकेट निकाले थे. अपने पिता को देखकर खेलना शुरू करने वाले सिद्धार्थ पहले फास्ट बोलर थे. लेकिन पेस कम होने के चलते उनके शुरुआती कोच ने सिद्धार्थ को स्पिन की ओर मोड़ा. सिद्धार्थ के क्रिकेट करियर के लिए उनके पिता इंडोनेशिया छोड़कर वापस घर लौट आए थे.
इस बाबत सिद्धार्थ ने एक इंटरव्यू में बताया था,Mr @ThakurArunS, Honorary Treasurer, BCCI, hands over the Man of the Match award to Tamil Nadu's M Siddharth for his impressive 4/20 in the @Paytm #SyedMushtaqAliT20 #Final against Baroda. 👏👏 pic.twitter.com/DO89Xl1G9x
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) January 31, 2021
'मैं बचपन में अच्छी बैटिंग करता था. लेकिन एक बार जब विकेट आने शुरू हुए, मैं ऐसे बोलर के रूप में आगे बढ़ा जो बैटिंग भी कर लेता है. मेरे पिताजी जकार्ता में खेलते थे. उन्हें देखकर मेरे अंदर इंट्रेस्ट जगा. मैंने वहां खेलना शुरू किया और फिर कुछ वक्त के बाद मेरे पिताजी को लगा कि मेरे प्रफेशनल करियर के लिए भारत आना बेहतर रहेगा.'सिद्धार्थ के नाम चार फर्स्ट क्लास मैचों में 10 विकेट हैं. उनके साथी बताते हैं कि वह लाल गेंद से ज्यादा सफेद गेंद वाली क्रिकेट, यानि लिमिटेड ओवर्स में घातक हैं. देखने वाली बात होगी कि KKR द्वारा रिलीज किए गए सिद्धार्थ पर अब कौन सी टीम दांव लगाती है.