The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Sourav Ganguly criticises Pakistan Cricket team performance in Ind vs Pak match

‘क्रिकेट का स्तर देख 15 ओवर ही देखा मैच’, दादा ने पाकिस्तानी टीम को दिखाई असली जगह

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान Sourav Ganguly ने पाकिस्तानी क्र‍िकेट टीम के स्तर पर सवाल उठा दिया है. गांगुली ने कहा कि मैच में पाकिस्तान का हाल देख उन्होंने IndvsPak मैच छोड़ 15 ओवर बाद मैनचेस्टर डर्बी देखना पसंद किया.

Advertisement
Sourav Ganguly, Ind vs Pak, BCCI, PCB, No handshake Controversy
सौरव गांगुली ने पाकिस्तान क्र‍िकेट टीम के स्तर पर उठाया सवाल. (फोटो-PTI/AFP)
pic
सुकांत सौरभ
16 सितंबर 2025 (Published: 02:01 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने पाकिस्तानी क्र‍िकेट टीम पर उनके स्तर को लेकर तंज कस दिया है. एश‍िया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भारत-पाकिस्तान (IndvsPak) मैच के बाद से ही ‘नो हैंडशेक’ का विवाद (No Handshake Controversy) अब तक गरम है. इसी बीच, सौरव गांगुली ने पाकिस्तानी टीम को उनकी असली जगह दिखा दी है. उनके अनुसार, अब पाकिस्तानी टीम में वो दम ही नहीं रहा कि वो भारतीय टीम को टक्कर दे सके. दादा ने बताया कि पाकिस्तानी टीम के क्र‍िकेट का स्तर देख उन्होंने भारत-पाकिस्तान मैच को बीच में ही देखना छोड़ दिया. इसकी जगह उन्होंने इंग्ल‍िश प्रीमियर लीग में मैनचेस्टर डर्बी का मैच देखना पसंद किया. 

पाकिस्तान पर क्या बोले गांगुली?

कोलकाता में एक इवेंट में शामिल हुए सौरव गांगुली ने भारत-पाकिस्तान के मैच को लेकर सवाल पर कहा, 

पाकिस्तान अब कोई प्रतिस्पर्धी टीम नहीं रही. मैं तो 15 ओवर बाद ही मैनचेस्टर डर्बी देखने लगा. मैं पाकिस्तान की बजाय भारत-ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका या यहां तक कि अफगानिस्तान का मैच देखना पसंद करूंगा.

गांगुली ने पुराने दिनों को याद किया जब पाकिस्तान की टीम में वसीम अकरम, वकार यूनि‍स, जावेद मियांदाद और सईद अनवर जैसे दिग्गज खिलाड़ी हुआ करते थे. उन्होंने कहा कि आज की टीम 'चॉक एंड चीज़' की तरह अलग है. यानी पहले और अब की टीम में जमीन-आसमान का अंतर है. उन्होंने कहा, 

मैं हमेशा कहता हूं कि हम पाकिस्तान को वकार यूनिस, वसीम अकरम, सईद अनवर और जावेद मियांदाद के तौर पर देखते हैं. लेकिन, अब ऐसा नहीं है. अब तो वो बिल्कुल अलग हैं.

ये भी पढ़ें : पाकिस्तान को ICC ने दिया बड़ा झटका! क्या अब यूएई के ख‍ि‍लाफ नहीं खेलेगा मैच?

गांगुली ने यहां तक कह दिया कि भारतीय टीम विराट कोहली और रोहित शर्मा के बिना भी पाकिस्तान से बहुत आगे है. उन्होंने कहा, 

एक-दो दिन ऐसा हो सकता है जब उन्हें हार मिले, लेकिन ज़्यादातर मौकों पर भारत ही सबसे बेहतरीन टीम साबित होगी.

नो हैंडशेक पर क्या बोले दादा?

मैच के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों के हाथ न मिलाने के विवाद पर गांगुली ने कुछ खास नहीं कहा. उन्होंने कहा, 

आपको इस बारे में सूर्यकुमार यादव से पूछना चाहिए, वो ही जवाब दे सकते हैं. वैसे उन्होंने इसे लेकर जवाब दे दिया है. हर किसी का नज़रिया अलग होता है. मेरा मानना है कि आतंकवाद रुकना चाहिए. यह सबसे ज़रूरी है. भारत-पाकिस्तान ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में. लेकिन, खेल नहीं रुकने चाहिए.

एश‍िया कप 2025 में अब टीम इंडिया को ग्रुप चरण का अंतिम मैच 19 सितंबर को ओमान से खेलना है. पाकिस्तान पर जीत के साथ ही टीम इंडिया सुपर-4 में पहुंच चुकी है, जहां उनका सामना 21 सितंबर को एक बार फिर पाकिस्तान से हो सकता है.

वीडियो: IND vs PAK मैच देख Shoaib Akhtar ने पाकिस्तानी टीम को क्यों इतना सुनाया...

Advertisement