The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • shubman gill father lakwinder wanted triple century from him ind vs eng birmingham test

गिल की डबल सेंचुरी से भी उनके पिता का मन नहीं भरा, फोन पर शिकायत कर दी!

शुभमन गिल ने बर्मिंघम टेस्ट में 269 रन की पारी खेलकर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. इस शानदार पारी के बावजूद गिल के पिता लखविंदर सिंह को एक शिकायत है.

Advertisement
Shubman gill, cricket news, ind vs eng
शुभमन गिल ने बर्मिंघम टेस्ट में दोहरा शतक लगाया. (PHOTO-PTI)
pic
रिया कसाना
4 जुलाई 2025 (Published: 04:56 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी (Anderson Tendulkar Trophy) का दूसरा टेस्ट मैच शुभमन गिल (Shubman Gill) के करियर में खास जगह रखेगा. उन्होंने एजबेस्टन के मैदान पर 269 रन की पारी खेली. इंग्लैंड की जमीन पर कोई भी भारतीय अब तक इतना बड़ा स्कोर नहीं बना पाया. गिल की इस पारी को दिग्गजों से लेकर फैंस तक का प्यार मिला लेकिन गिल अपने पिता को पूरी तरह इंप्रेस नहीं कर सके.

गिल ने भारत की पहली पारी के दौरान 387 गेंद पर 269 रन की पारी खेली, अपनी पारी में कैप्टन गिल ने 30 चौके और तीन छक्के लगाए. इस पारी के बाद BCCI ने गिल का वीडियो शेयर किया है. वीडियो में गिल अपने पिता लखविंदर सिंह का का मैसेज प्ले करते हैं. जिसमें लखविंदर सिंह कहते हैं,

बहुत बढ़िया खेला, मुझे आपकी बल्लेबाजी देखने में मज़ा आया और मेरा दिल शांत हो गया. आप अपने बचपन के अंडर-16 और अंडर-19 दिनों की तरह बल्लेबाजी कर रहे थे और आपकी बल्लेबाजी वैसी ही लग रही थी. मुझे बहुत गर्व महसूस हुआ.

यह भी पढ़ें - रोहित-कोहली के लिए अभी और इंतज़ार, टीम इंडिया नहीं जाएगी बांग्लादेश

पिता के दिल में रह गया मलाल

भारतीय कप्तान शुभमन अपने पिता लखविंदर गिल के काफी करीब हैं. लखविंदर ही शुभमन के पहले कोच भी हैं. यही कारण है कि वो गिल की पारी को सिर्फ एक पिता नहीं बल्कि कोच की तरह आंकते हैं. ऐसे में इस पारी के बावजूद उनके अंदर का कोच शुभमन गिल से संतुष्ठ नहीं था. BCCI के शेयर किए गए वीडियो में गिल ने इसका खुलासा भी किया. शुभमन गिल ने वीडियो में कहा,

पिता का मैसेज मेरे लिए काफी अहम है. उन्होंने तारीफ की और ये मेरे लिए बड़ी बात है, लेकिन उन्होंने मुझे ये भी कहा कि मुझे ट्रिपल सेंचुरी लगाना चाहिए था. मुझे उम्मीद है कि मैच का अंत अच्छा होगा.

सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं गिल

शुभमन गिल फिलहाल इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने तीन पारियों में 141.33 के औसत से 424 रन बनाए हैं.  शुभमन को पहली बार टीम इंडिया का टेस्ट कप्तान बनाया गया है. उनकी कप्तानी में इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि दूसरे टेस्ट मैच में भारत अच्छी स्थिति में है. पहली पारी में भारत ने 587 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए. खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड ने पहली पारी में पांच विकेट पर 175 रन बना लिए हैं.

वीडियो: शुभमन गिल के ऐतिहासिक दोहरे शतक पर क्या बोले दिग्गज खिलाड़ी?

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement