The Lallantop
Advertisement

इंडियन टीम को मिला नया 'सुनील नरेन', बॉलर का नाम जान आप भी हो जाएंगे हैरान!

Shreyas Iyer वेस्टइंडीज के स्टार स्पिनर Sunil Narine की बॉलिंग एक्शन कॉपी करते हुए नजर आ रहे हैं. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement
Shreyas iyer, Sunil narine, Narine bowling
इंडियन प्लेयर ने सुनील नरेन की तरह बॉलिंग की (फोटो: X)
pic
रविराज भारद्वाज
28 अगस्त 2024 (Published: 01:46 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हुआ था. जिसमें एक लड़की इंडियन पेसर जसप्रीत बुमराह का बॉलिंग एक्शन कॉपी करती हुई नजर आई. सिर्फ एक्शन ही नहीं, लड़की ने बुमराह का रन अप तक बखूबी कॉपी किया था. लेकिन सिर्फ फैन्स ही नहीं, कई बार जाने माने क्रिकेटर्स भी कुछ बॉलर्स का एक्शन कॉपी करते हुए दिख जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें इंडियन टीम के स्टार श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) वेस्टइंडीज के स्टार स्पिनर सुनील नरेन (Sunil Narine) की बॉलिंग एक्शन कॉपी करते हुए नजर आ रहे हैं.

ये वाकया हुआ है कि भारत में खेले जा रहे बुची बाबू टूर्नामेंट में. जहां मुंबई की तरफ से खेलते हुए अय्यर ने बॉलिंग में अपना हाथ आजमाया. TNCA XI के खिलाफ मुकाबले में अय्यर, सुनील नरेन के एक्शन में बॉलिंग करते हुए दिखाई दिए. अय्यर ने इस मैच के पहले दिन यानी 27 अगस्त को महज एक ओवर बॉलिंग की. जिसमें उन्होंने सात रन दिए. लेकिन उनकी बॉलिंग का वीडियो तुरंत ही सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ शेयर होने लगा.

ये भी पढ़ें: जय शाह ICC चेयरमैन बने, गद्दी संभालने से पहले ही इरादे बता दिए

दरअसल, नरेन और अय्यर दोनों ही कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए एक साथ खेलते हैं. अय्यर जहां टीम की कप्तानी करते हैं, वहीं नरेन कोलकाता नाइट राइडर्स के कई सालों से अहम सदस्य रहे हैं. KKR ने इस साल का IPL टाइटल जीता था, जिसमें दोनों प्लेयर्स का रोल बेहद अहम रहा था.

विवादों में रहे अय्यर 

अय्यर की बात करें तो साल 2024 की शुरुआत में उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ़ पहले दो टेस्ट मैच के लिए भी चुना गया था. बाद में वह आखिरी तीन टेस्ट की टीम से बाहर थे. उस वक्त कहा गया कि अय्यर को पीठ में ऐंठन की समस्या हुई थी. इसके बाद अय्यर ने मुंबई के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट भी नहीं खेला था. उस वक्त क्रिकइंफो का दावा था कि श्रेयस ने मुंबई क्रिकेट असोसिएशन से कहा था कि उनकी पीठ में ऐंठन है. जबकि BCCI का मेडिकल स्टाफ उन्हें सेलेक्शन के लिए क्लियर कर चुका था.

बवाल बढ़ने पर पता चला कि अय्यर ने रणजी ट्रॉफ़ी मैच खेलने की जगह KKR के प्री-सीजन कैंप को तरजीह दी. इसके बाद BCCI ने सख्त एक्शन लेते हुए उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से निकाल दिया. तमाम बवाल के बाद श्रेयस KKR के कप्तान के रूप में IPL 2024 में उतरे. और यहां उनकी टीम ने कमाल प्रदर्शन किया. उन्होंने अपनी टीम को चैंपियन बनाया. 14 मुकाबले में उन्होंने 146.86 की औसत से कुल 351 रन बनाए. श्रीलंका के साथ अगस्त में हुई वनडे सीरीज के दौरान श्रेयस ने टीम इंडिया में वापसी की. हालांकि इस सीरीज में वो कुछ खास नहीं कर पाए.

वीडियो: श्रेयस और ईशान से जुड़ी इस बात का क्रेडिट ले गए जय शाह

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement