The Lallantop
Advertisement

शोएब मलिक फ़िक्सर! पाकिस्तानी क्रिकेटर के साथ बांग्लादेश ने क्या किया?

शोएब मलिक. पाकिस्तान के ऑल-राउंडर. शोएब हाल के दिनों में कई कारणों से चर्चा में थे. लेकिन अब उन पर एक गंभीर आरोप लगा है. दावे थे कि शोएब का बांग्लादेश प्रीमियर लीग कॉन्ट्रैक्ट रद्द कर दिया गया.

Advertisement
Shoaib Malik
शोएब मलिक पर फ़िक्सिंग का आरोप (X, Getty)
pic
सूरज पांडेय
26 जनवरी 2024 (Updated: 26 जनवरी 2024, 03:33 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

शोएब मलिक. पाकिस्तान के ऑल-राउंडर. शोएब हाल के दिनों में कई कारणों से चर्चा में थे. लेकिन अब उन पर एक गंभीर आरोप लगा है. रिपोर्ट्स थीं कि शोएब का बांग्लादेश प्रीमियर लीग कॉन्ट्रैक्ट रद्द कर दिया गया. उन पर मैच फ़िक्सिंग का आरोप है. बता दें कि फ़ॉर्चून बारिसल के लिए खेलते हुए शोएब ने खुल्ना टाइगर्स के खिलाफ़ मैच में एक ही ओवर में तीन नो-बॉल्स फेंकी थी. जिसके बाद लोगों ने मैच फ़िक्सिंग का अंदेशा जताया था.

सालों से T20 खेल रहे मलिक ने हाल ही में इस फ़ॉर्मेट में 13 हजार रन पूरे किए थे. शोएब इस फ़ॉर्मेट में 13 हजार रन पूरे करने वाले पहले एशियन हैं. लेकिन इस बात के लिए तारीफें बटोरने से पहले ही वह आलोचनाओं के केंद्र में आ गए. बारिसल के कप्तान तमीम इक़बाल ने चौथे ओवर में मलिक को गेंद सौंपी थी. और मलिक ने तीन नो बॉल्स के साथ इस ओवर में 18 रन दे डाले. उनकी ये हरकत सबकी नज़र में आ गई.

यह भी पढ़ें: कुंबले की टिप्स, केपी की रिक्वेस्ट ने बना दिया बेन स्टोक्स का काम

नए नियमों के बाद बोलर्स इतनी आसानी से नो बॉल नहीं फेंकते. और ऐसे में अगर एक स्पिनर एक ही ओवर में तीन नो-बॉल फेंके, तो संदेह होना ही था. लोगों ने मैच फ़िक्सिंग का संदेह जताया. और इसके बाद शोएब ने व्यक्तिगत कारणों से BPL बीच में ही छोड़, वापसी की राह पकड़ ली. और अब अपडेट है कि फ़्रैंचाइज़ ने उनका कॉन्ट्रैक्ट रद्द कर दिया है. हालांकि, इस बारे में अभी ऑफ़िशल अपडेट नहीं आई है.

लेकिन एक बांग्लादेशी पत्रकार का दावा है कि ऐसा हो चुका है. सैयद समी नाम के पत्रकार ने X पर पोस्ट किया,

'फ़ॉर्चून बारिसल ने फ़िक्सिंग के संदेह के चलते शोएब मलिक का कॉन्ट्रैक्ट रद्द कर दिया है. हाल के एक मैच में स्पिनर मलिक ने एक ओवर में तीन नो बॉल्स फेंकी थीं. टीम के मालिक मिज़ानुर रहमान ने इस ख़बर की पुष्टि की है.'

हालांकि, इस ख़बर के कुछ घंटों बाद ही बारिसाल के मालिक ने एक बयान जारी किया. वीडियो संदेश में वह कहते हैं,

‘शोएब मलिक के बारे में उड़ रही अफ़वाहों का मुझे गहरा अफसोस है. वह एक कमाल के प्लेयर हैं. उन्होंने हमें अपना बेस्ट दिया. इसलिए हमें इस पर हंगामा नहीं करना चाहिए. हम लगातार दो मैच हारे हैं इसलिए हमें अगले मैचेज़ पर फ़ोकस करना चाहिए. और उम्मीद है कि हम चीजें बदल पाएंगे.'

हाल ही में मलिक ने तीसरी बार शादी की थी. उन्होंने भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा से अलग होने के बाद पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद से शादी की. मलिक और सानिया ने 2010 में हैदराबाद में शादी की थी. साल 2018 में उन्हें एक बेटा भी हुआ. जिसका नाम इज़हान है. दोनों लोग दुबई में ही रहते थे. लेकिन अब ख़बर है कि सानिया भारत लौट आई हैं.

वीडियो: रूट को नहीं दिया 'साफ' आउट, अंपायर की करनी पर क्या बोल गए रवि शास्त्री?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement